Gold Price Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सोने और चांदी में फिर से चमक लौट आई है. घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोने और चांदी की कीमतें तेजी देखने को मिल रही है. सोने का भाव 230 रुपए चढ़कर 60130 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमतें भी 430 रुपए चढ़ गई है. MCX पर भाव 74250 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया है. सोने और चांदी में तेजी की वजह ग्लोबल मार्केट में तेजी है.

इंटरनेशनल मार्केट में भी चमका सोना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉमैक्स पर सोने की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर गोल्ड 2000 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गया है. इसी चांदी भी चमकी है. कॉमैक्स पर सिल्वर 25.10 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गई है. दरअसल, फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को लेकर बढ़ी दिक्कतों से एक बार फिर ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम का हाल तंग नजर आ रहा है. इसके चलते निवेशक सेफ हेवेन इनवेस्टमेंट के तौर पर सोने की ओर रुचि बढ़ा रहे हैं. 

इंट्राडे के लिए सोने और चांदी पर स्ट्रैटेजी

सोने और चांदी में तेजी का ट्रिगर ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम का तंग हाल है. ऐसे में इंट्राडे के लिए निवेशकों को MCX पर क्या रणनीति बनानी चाहिए. इस पर कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने दोनो ही कमोडिटीज पर बुलिश नजरिया दिया. उन्होंने कहा कि MCX पर दोनों के भाव बढ़ने वाले हैं. MCX पर सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 60300 रुपए तक जा सकता है. इसके लिए 59450 रुपए का स्टॉप लॉस रखें. वहीं, MCX सिल्वर के जुलाई कॉन्ट्रैक्ट के लिए 75500 रुपए का टारगेट है.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें