भारत में सोने और चांदी की कीमतें बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिर गईं. MCX पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.4% गिरकर 50,180 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी वायदा की कीमतें 1.6% गिरकर 60,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. दुनिया भर में इस हफ्ते कीमती धातु की कीमतों में भारी गिरावट आई है. पिछले सत्र में सोने की कीमतों में 100 रुपए की गिरावट आई, वहीं, सोमवार को सोने के दाम 1,200 रुपए टूट गए थे. पिछले महीने की रिकॉर्ड ऊंचाई से सोने के दाम अब भी करीब 6000 रुपए प्रति दस ग्राम नीचे हैं. 7 अगस्त को MCX पर सोने के दाम 56000 रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोने की कीमतों में थोड़ा बदलाव हुआ. वहीं, अमेरिका-चीन के तनाव और आर्थिक सुधारों पर चिंताओं ने नए सिरे से निचले स्तर पर पीली धातु का समर्थन करने में मदद की. सोना हाजिर आज मामूली तेजी के साथ 1,902.04 डॉलर प्रति औंस पर पर कारोबार कर रहा था. चांदी 0.6% गिरकर 24.26 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.3% बढ़कर 869.64 डॉलर और पैलेडियम 0.8% फिसलकर 2,203.15 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया.

डॉलर इंडेक्स दूसरी करेंसी के मुताबिक आठ हफ्ते की ऊंचाई पर है. मजबूत डॉलर होने से सोना दूसरी करेंसी में खरीदने पर महंगा मिलता है. हालांकि, सोने को एक सुरक्षित-संपत्ति माना जाता है जो आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता के समय में निवेशकों की मदद देता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पिछले 5 दिन में सोने के दाम ( दस ग्राम)

तारीख         (22 कैरेट)    (24 कैरेट)

Sep 22, 2020    ₹49,500    ₹54,000 

Sep 21, 2020     ₹50,300    ₹51,300

Sep 19, 2020    ₹50,480    ₹51,480

Sep 18 2020    ₹50,330    ₹51,330

Sep 17, 2020    ₹50,200 ₹51,200

सर्राफा बाजार में भी टूटा था सोना

अमेरिकी डॉलर (Dollar) में आई मजबूती के चलते मगंलवार को घरेलू सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 672 रुपए प्रति 10 ग्राम गिर गए. वहीं, एक किलोग्राम चांदी की कीमत एक ही दिन में 5,781 रुपए की बड़ी गिरावट आई.