सोने (Gold rates today) और चांदी (Silver rates today) की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. बुधवार को कमोडिटी बाजार में सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में चार गुना की गिरावट आई. जहां सोना 683 रुपए सस्‍ता हुआ है. वहीं चांदी की कीमतें 2800 रुपए नीचे आ गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाजिर मांग कमजोर पड़ने के साथ सटोरियों के सौदे कम करने से कमोडिटी बाजार (Commodity market) में सोना बुधवार को 1.36 प्रतिशत टूटकर 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 683 रुपये यानी 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 8,176 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वहीं, न्यूयार्क में सोने का भाव 1.48 प्रतिशत गिरकर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस रहा.

कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार में चांदी की कीमत बुधवार को 2,812 रुपये लुढ़क कर 58,401 रुपये किलो रह गयी. 

MCX में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 2,812 रुपये यानी 4.59 प्रतिशत लुढ़क कर 58,401 रुपये किलो पर आ गयी. इसमें 15,977 लॉट के लिये कारोबार हुआ. उधर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 4.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस रही.

इस बीच, घरेलू शेयर बाजार (Share market) में गिरावट के बीच निवेशकों के सतर्क रुख के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 73.57 (अनंतिम) के भाव पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 73.59 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान उसमें एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ. रुपया अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 73.57 पर बंद हुआ. 

Zee Business Live TV