Gold price today in delhi 19 march 2021 : सोने की कीमतों (Gold price today) में कई दिन की तेजी के बाद आज फिर गिरावट आई. MCX पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना आज 64 रुपए नीचे 44887 रुपए पर कारोबार कर रहा था. जून डिलीवरी वाला सोना भी 69 रुपये की गिरावट के साथ 44887 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपये सुधर कर 44,509 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने का पिछला बंद भाव 44,404 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 1,073 रुपये की तेजी के साथ 67,364 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले दिन चांदी का बंद भाव 66,291 रुपये प्रति किलोग्राम था.

महामारी से प्रभावित अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 1.9 लाख करोड़ डॉलर का पैकेज घोषित किया जा चुका है. उम्मीद है कि सरकार इसे जल्द ही मंजूरी भी प्रदान कर दे. इसके बाद सोना फिर से चमक सकता है. लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो यह चमक ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह पाएगी और सोने का दाम फिर से नीचे आ जाएगा. वहीं, अप्रैल से शादी का सीजन शुरू होने से भी सोना थोड़ा मंहगा हो सकता है, लेकिन मामूली तौर पर ही.

2020 में सोने के दाम में तगड़ी तेजी की वजह कोरोना वायरस रहा, जिसकी वजह से लोग निवेश का सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे. सोने में निवेश हमेशा से ही सुरक्षित रहा है. कोरोना की वजह से शेयर बाजार में लोगों ने निवेश कम कर दिया, क्योंकि शेयर बाजार में निवेश रिस्की होता है. पिछले साल जनवरी-फरवरी में तो सोना धीरे-धीरे बढ़ रहा था, लेकिन मार्च में भारत में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद इसने स्पीड पकड़ ली.

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा बुधवार रात वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में तेजी से प्रभावित कारोबार में दिल्ली में 24 कैरट सोने के भाव में 105 रुपये की तेजी आई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,738 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 26.36 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा. पटेल ने कहा कि गुरुवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क जिंस एक्सचेंज) में सोने की हाजिर कीमत 1,738 डॉलर प्रति औंस थी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें