कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दुनियाभर में सोने (Gold Price in International Markets) के भाव में बड़ी तेजी देखने को मिली है. घरेलू बाजार में सोने का भाव ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार मे सोना-चांदी (Gold Silver Price) की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली. दिल्ली में 10 ग्राम सोने कीमतों में 430 रुपए की तेजी आई है. वहीं, चांदी के भाव में 2,550 रुपए प्रति किलोग्राम का बड़ा उछाल आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने का नया भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने का भाव 50,490 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 50,920 रुपए हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो यहां आज सोने का नया भाव 1,850 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. मुंबई में स्टैंडर्ड सोने (99.5 फीसदी) की कीमत बढ़कर 50,019 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं, 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत बढ़कर 50220 रुपए प्रति दस ग्राम है. 

चांदी का भाव

चांदी के भाव में अब तक की सबसे बड़ी तेजी आई है. दिल्ली में 1 किलोग्राम चांदी के भाव 57,850 रुपए से बढ़कर 60,400 रुपए हो गया है. इस दौरान कीमतों में 2,550 रुपए की तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का नया भाव 21.80 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 60043 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई.

क्यों बढ़ रहे हैं सोना

HDFC सिक्योरिटी के कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने से घरेलू बाजार में सोने के दाम बढ़ रहे हैं. करोनो वायरस के नए मामले आने के बाद सोने को लेकर सेफ इन्वेस्टमेंट खरीदारी तेजी से बढ़ी है. इक्विटी मार्केट से पैसा निकालकर निवेशक सोने में निवेश कर रहे हैं. हालांकि, इक्विटी में नए निवेशक बढ़े हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

वैक्सीन आने पर सस्ता होगा सोना

कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों में फिलहाल गिरावट मुमकिन नहीं है. सोने के भाव तब कम होंगे, जब मार्केट में कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जाएगी. साथ ही उसके सफल परिणाम भी सामने होंगे. अगर भारत और चीन सोना नहीं खरीदते हैं तो दाम कुछ और कम हो सकते हैं. सोना यहां से 6000 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो सकता है.