करीब 70 दिन बाद सर्राफा बाजार (Sarafa Bazaar) में रौनक लौटने लगी है. हालांकि लोकल बाजार में तो सर्राफा की दुकानें तो लॉकडाउन 4.0 (Lockdown) के दौरान ही खुलने लगी थीं, लेकिन देश के प्रमुख सर्राफा बाजार 1 जून से खुलने लगे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्वैलर्स की दुकानें खुलने से उनमें ग्राहकों की हलचल भी देखने को मिली है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान भी सोने के भाव लगातार ऊपर चढ़ रहे थे. मार्केट के हालात को देखते हुए निवेशक सोने की तरफ रुख कर रहे हैं जिसके चलते सोने की मांग और दाम, दोनों में तेजी देखने को मिल रही है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) पर सोने और चांदी के ताजा भाव अपडेट होते रहते हैं.

आज मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Prices) की बात करें तो इंडिया बुलियन और ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरट सोना 47184 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है. 22 कैरट सोने के दाम 43221 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.  सोमवार शाम में बाजार बंद होने के वक्त सोने का भाव 47043 रुपये था.

वहीं चांदी (Silver) में 340 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूती के साथ चांदी अब 49670 रुपये पर पहुंच गई है. अपटेड करती है. कल यह 49330 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

पिछले सप्ताह के दौरान सोना 47000 रुपये/10 ग्राम से नीचे बना रहा था. चांदी के भाव में भी मामूली तेजी का रुख है. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 226 रुपये या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 789 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्थानीय बाजार में कारीगरों की कमी

लंबे समय से रुकी मांग भले ही अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगी हो, लेकिन ज्वैलर्स के सामाने आने वाले दिनों में मांग की पूर्ति करने की समस्या आ सकती है. क्योंकि, सर्राफा बाजार सोने-चांदी के आभूषण बनाने वाले कारीगरों की कमी से जूझ रहा है. पूर्वी दिल्ली के कपिल ज्वैलर्स ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अपनी दुकान खोल रहे हैं. ग्राहक भी आ रहे हैं, लेकिन वह ग्राहकों की मांग के मुताबिक, गहनों की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि, लॉकडाउन के दौरान उनके कारीगर अपने-अपने गांवों को लौट गए थे. अब कारीगर कब तक वापस आएंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता.