सोने की कीमतों (gold price today) में आज मंगलवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. हालांकि सोने में तेजी बाजार खुलने के समय से ही थी, लेकिन शाम तक सोने से ऐतिहासिक उछाल मार कर रिकॉर्ड 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह लगभग 09.40 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 93.00  रुपये की तेजी के साथ 49120.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. MCX पर सोना 49,078 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला.

शाम तक सोना में अच्छा कारोबार जारी रहा. शाम को सोने की कीमतें उछलकर 49,500 रुपये के स्तर पर जा पहुंचीं. कीमतों में यह उछाल लगातार जारी रहा और कुछ ही समय बाद दाम फिर ऊपर चढ़कर 49,579 रुपये प्रति ग्राम पर जा पहुंचे.

एक साल में सोने में 25 फीसदी की तेजी

इस साल की शुरुआत में सोना 39 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था जो अब तक बढ़ कर 49500 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार चुका है. एक साल में सोने के दामों में लगभग 25 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

चांदी में भी तेजी

सोने के साथ चांदी भी अच्छा कारोबार करता दिखाई दी और शाम इसके दाम 56881 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. 

इंटरनेशनल मार्केट में तेज उछाल से भारतीय वायदा बाजार (Indian Futures Market) में चांदी का भाव सितंबर 2013 के बाद पहली बार इतनी ऊंचाई पर जा पहुंचा.