सोने के दामों में उछाल लगातार जारी है. बुधवार को सोने की कीमत पिछले सभी रिकॉर्ड पार करते हुए 49,000 रुपये/10 ग्राम पर जा पहुंची.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह बाजार खुलने के समय सोना (Gold Price) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 148.00 रुपये की गिरावट के साथ 48652.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. एमसीएक्स पर सोना (mcx gold price) 48,704.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला. दोपहर बाद सोने की डिमांड में तेजी आने से दामों उछाल आ गया और सोना 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा. 

सोने ने 49,000 रुपये के आंकड़े को पहली पार छूआ है. 200 रुपये की तेजी के साथ सोने ने यह रिकॉर्ड कायम किया है. सोने की इस चाल से निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो रही है. 2020 में अब तक सोने में 23 फीसदी तक का रिटर्न मिल चुका है. 

MCX पर चांदी 172.00 रुपये की गिरावट के साथ 50030.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. लेकिन दोपहर बाद इसमें भी तेजी देखने को मिली. 350 रुपये के उछाल के साथ चांदी 50,550 रुपये प्रति किलो को पार कर गई. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जानकारों का कहना है कि बाजार में अस्थिरता के चलते निवेशक सोने-चांदी में निवेश कर रहे हैं. 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी के मुताबिक सोने के दामों में तेजी इसलिए देखी जा रही है क्योंकि स्टॉक मार्केट से निवेशकों को कमाई नहीं हो रही है. बड़े निवेशक अपना पैसा सोने में लगा रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.