अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो देरी न करें. सोने के दामों में तेजी जारी है. सोने के दाम (gold price today) मंगलवार 8-12-2020 को एक बार फिर 50 हजार के पार पहुंच गया. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 174.00 रुपये की तेजी के साथ 50120.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 35.00 रुपये की कमजोरी के साथ 65464.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मार्केट में रहे ये रेट Delhi market rates

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट (Gold price today in delhi) देखने को मिली है. सोमवार को सोना 104 रुपये गिरकर 48,703 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) के स्तर पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पहले के सत्र में सोना 48,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतों में भी गिरावट (Silver Price today in delhi) दर्ज की गई है. चांदी 736 रुपये की गिरावट के साथ 62,621 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई. इससे पिछले सत्र में चांदी 63,357 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

सोने में निवेश का है मौका opportunity to invest in gold

सोने (gold) की कीमतें बीते हफ्ते करीब 1200 रुपये बढ़ी हैं. हालांकि, अगर सोने को उसके उच्चतम स्तर (highest level) से देखा जाए तो वह करीब 7300 रुपये सस्ता हो चुका है. यानी भले ही इस हफ्ते सोने के दाम बढ़े हों, लेकिन अभी भी सोना खरीदने का सुनहरा मौका (opportunity to buy gold) है. हफ्ते की शुरुआत में सोना 47,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जो अब 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

चांदी हुई महंगी Silver becomes expensive

पिछले हफ्ते भर में चांदी करीब 5500 रुपये महंगी हुई है. हालांकि, अगर चांदी के उच्चतम (highest level) स्तर से देखा जाए तो चांदी (silver) करीब 14 हजार रुपये सस्ती है. हफ्ते की शुरुआत में चांदी 57,808 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी, जो अब 63,343 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई है.