अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में आई कमजोरी के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतें (Gold Price 6th October 2020) बढ़ गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 454 रुपए बढ़ गए है. वहीं, एक किलोग्राम चांदी भी 751 रुपए महंगी हो गई. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के स्वास्थ्य में आए सुधार और अमेरिका की तरफ से राहत पैकेज की आस में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डॉलर के बढ़ने से सोने की कीमतें चढ़ गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारोबारियों की नजर अमेरिकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों पर है. पावेल आज रात कांफ्रेस में अपना बयान देंगी. बुधवार को फेडरल रिजर्व की 15-16 सितंबर की बैठक का ब्योरा भी जारी किया जाएगा.

सोने की नई कीमतें

HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 454 रुपए बढ़कर 51,879 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंच गया हैं. इसके पिछले सत्र यानी सोमवार को कारोबार के अंत में सोना 51,425 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1900 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.

चांदी की नई कीमतें

गोल्ड की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 751 रुपए बढ़कर 63,127 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए है. वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को चांदी 62,376 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और उन्होंने फिर से कामकाज संभाल लिया. इससे वैश्विक जोखिम की धारणा में सुधार हुआ. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1% बढ़कर 24.37 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.1% बढ़कर 897.99 डॉलर, जबकि पैलेडियम 0.2% की गिरावट के साथ 2,356.85 डॉलर पर बंद हुआ.