सोने के दाम (gold price today) मंगलवार 4-8-2020 को बाजार खुलते ही अच्छी तेजी के साथ खुले लेकिन कुछ ही देर में दामों में कमजोरी देखी गई. सुबह लगभग 9.35 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 226.00 रुपये की तेजी के साथ 54223.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोना (MCX) पर 9.50 बजे 146.00 रुपये की गिरावट के साथ 53851.00 पर पहुंच गया. चांदी के दामों में तेजी बनी हुई है. चांदी 118.00 रुपये की तेजी के साथ 65866.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस महामारी (Corona virus mahamari) के बीच निवेशकों का भरोसा अभी सोने (gold rate today) पर से कम नहीं हुआ है. इस बीच आप भी अगर सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 सीरीज-5 (Sovereign Gold Bond Scheme) 3 अगस्‍त से निवेश के लिए खुल चुका है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सावरेन स्वर्ण बांड का ऑफर प्राइस 5,334 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है. यह ऑफर तीन से सात अगस्त 2020 के बीच रहेगा. रिजर्व बैंक के मुताबिक 2020-21 की सीरीज-5 की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 योजना का ऑफर प्राइस 5,334 रुपये प्रति ग्राम होगा.इससे पिछली बार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 ऑफर का मूल्य 4,852 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यह ऑफर 6 से 10 जुलाई के बीच आया था. बयान के मुताबिक बॉन्‍ड के लिए ऑनलाइन भुगतान करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कोविड-19 महामारी (Covid 19 mahamari) की वजह से सोने (Gold rate today) और चांदी (Silver rate today) जेवरात की खरीदी-बिक्री में बड़ी गिरावट आई है. खासकर मध्यप्रदेश में सर्राफा कारोबार में 80 प्रतिशत की भारी गिरावट का दावा किया जा रहा है. इस बीच, असंगठित सर्राफा उद्योग के कारोबारियों ने त्योहारी मौसम से पहले सोना बेचने के लिए डिजिटल (Digital) रास्ता अख्तियार करने का फैसला किया है. मध्यप्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के सचिव संतोष सर्राफ के मुताबिक Covid 19 के जारी संकट के कारण मार्च के मुकाबले जुलाई में हमारा कारोबार 80 प्रतिशत तक गिर गया है. कारोबारी मोबाइल ऐप (Mobile app) और वेबसाइट (Website) के जरिये भी अपने उत्पाद बेचने का प्रयास कर रहे हैं.