सोने के दाम में (gold price today) 27-10-2020 को बाजार खुलते ही तेजी देखी गई. सुबह लगभग 9.50 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 153.00 रुपये की तेजी के साथ 51083.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 512.00 रुपये की तेजी के साथ 62418.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. अगर आपने सोमवार को गिरावट में सोने में निवेश किया है तो आज अपना मुनाफा बुक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी दोनों की हाजिर कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, दिल्ली के सराफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट से सोने का भाव दिल्ली में 51,034 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

चांदी की हाजिर कीमतों में भी सोमवार को गिरावट देखी गई. घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के हाजिर भाव में 753 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट से चांदी का भाव 62,008 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है.

सस्ता सोना खरीदने का मिलगा मौका

सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना (SGB) की 2020-21 श्रृंखला की आठवीं कड़ी नौ नवंबर से 13 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी. आरबीआई भारत सरकार की ओर से सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड 2020-21 जारी कर रहा है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत एक निवेशक एक साल में ज्यादा से ज्यादा 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं कम से कम एक ग्राम सोना खरीदना जरूरी है. इस स्कीम में इनवेस्ट करके आप टैक्स बचा सकते हैं. बॉन्ड को ट्रस्टी व्यक्तियों, HUF, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया किया गया है.

गोल्ड बॉन्ड में ऐसे करेंगे निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत एक निवेशक एक साल में ज्यादा से ज्यादा 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं कम से कम एक ग्राम सोना खरीदना जरूरी है. इस स्कीम में इनवेस्ट करके आप टैक्स बचा सकते हैं. बॉन्ड को ट्रस्टी व्यक्तियों, HUF, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

गोल्ड बॉन्ड के लिए अप्लाई करते समय आपको अपना PAN कार्ड नम्बर देना होगा. सभी कामर्शियल बैंक (आरआरबी, लघु वित्त बैंक और भुगतान बैंक को छोड़कर), डाकघर, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या सीधे एजेंटों के जरिए एप्लीकेशन प्राप्त करने और ग्राहकों को सभी सेवाएं देने के लिए परमीशन दी गई है.