Gold Price Today: रुपये में आई कमजोरी और ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर सोने-चांदी की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिली. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 95 रुपए का उछला देखने को मिला. वहीं, चांदी में भी तेजी रही. एक किलो चांदी का भाव 154 रुपए बढ़ा. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपए में कमजोरी से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में अच्छी तेजी जारी है. सोना 1882 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने का नया दाम

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का दाम 95 रुपए चढ़कर 48,015 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 47,920 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 154 रुपए की तेजी के साथ 70,998 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में एक किलोग्राम चांदी 70,844 रुपए पर बंद हुआ था.

आज के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे टूटकर 72.87 रुपए प्रति डॉलर हो गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,882 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 27.67 डॉलर प्रति औंस रही.

क्यों चढ़ा सोने का भाव?

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, लगातार तीन हफ्तों तक बढ़त के बाद सोने की कीमतों में तेजी जारी रही. डॉलर के कमजोर होने से सोना 4 महीने के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस-प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी यील्ड्स में गिरावट के बीच सोना उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया, जिससे पता चलता है कि निवेशक कीमती धातु को लेकर आशावादी है.