सोने के दाम (gold price today) सोमवार 24-8-2020 को बाजार खुलते ही जोरदार गिरावट के साथ खुले. सुबह लगभग 9.40 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 236.00 रुपये की गिरावट के साथ 51780.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी के दामों में भी बड़ी गिरावट देखी गई. चांदी 860.00 की गिरावट के साथ 66207.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरावट में निवेश दे सकता है फायदा

आप सोने और चांदी में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो ये अच्छा मौका हो सकता है. आपको सोने में निवेश करने पर एक साल में 20 फीसदी या उससे अधिक रिटर्न मिल सकता है. कमोडिटी एक्सपर्ट चिराग सेठ के मुताबिक गोल्ड के फंडामेंटल अभी भी काफी मजबूत हैं. पिछले एक सप्ताह में करेक्शन जरूर आया है. शायद अगले एक महीने तक सोना 1850 से 2000 डॉलर प्रति आउंस के बीच कारोबार कर सकता है. लेकिन अगर कोई एक साल के निवेश करता है तो उसे 15 से 20 फीसदी का रिटर्न आराम से मिलेगा.

दिवाली तक 70 हजारी हो सकता है सोना

एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिवाली तक सोने का भाव नया रिकॉर्ड बनाएगा. जेपी मॉर्गन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक, महामारी और राजनीतिक हालातों को देखते हुए इसकी पूरी संभावना है कि सोना दिवाली तक 70 हजार रुपए के स्तर को छू सकता है. अगर कोरोना वैक्सीन आ भी जाती है तो भी ग्लोबल इकोनमी में सुधार में अभी काफी समय है. तब तक सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा

जुलाई महीने में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में निवेश पिछले महीने की तुलना में 86 फीसदी बढ़कर 921 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. कोरोना संकट में निवेशकों का भरोसा गोल्ड पर बढ़ता जा रहा है. सोने के बढ़ते भाव की वजह से निवेशकों गोल्ड की तरफ बढ़ रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष के पहले सात महीने में गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़कर 4,452 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.