कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने से निवेशक काफी सावधानी बरत रहे हैं. हाल ही में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बाद बाजार में तेजी वापस लौटी है. ऐसे में सोने और चांदी में कमजोरी देखी जा रही है. सोना (gold price today) बुधवार 23-12-2020 को सुबह लगभग 10.30 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 34.00 रुपये की गिरावट के साथ 50047.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 143.00 रुपये की गिरावट के साथ 66728.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में ये रहे सोने के दाम Gold prices in Delhi

स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 243 रुपये गिरकर 49,653 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. वैश्विक बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहने का असर यहां भी दिखाई दिया. चांदी के दाम भी मंगलवार को 216 रुपये गिरकर 67,177 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इससे पिछले दिन यह 67,393 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,868 डॉलर और चांदी 25.70 डॉलर प्रति औंस पर बोले गये. डॉलर सूचकांक मजबूत होने से सोने के दाम में गिरावट रही.

2021 में सोने के दामों में आएगी कमी Gold prices may remain sluggish in 2021

2021 में सोने की कीमतों में सुस्ती रह सकती की है. कोरोना वैक्सीन की खबरें आने के बाद सोने के दामों में गिरावट आना शुरू हुई है. यही वजह है कि इन दिनों शेयर बाजार हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि आने वाले वक्त में भी सोने पर दबाव बना रहेगा, जिसकी वजह से उसकी कीमतें बहुत अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है.

सोमवार को 50 हजार के पार चला गया था सोना Gold had crossed 50 thousand on Monday

सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमत में सोमवार को जोरदार तेजी आई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 496 रुपये की तेजी के साथ 50,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह, चांदी में 2249 रुपये की जोरदार तेजी आई थी.

शुरू किया जा सकता है इनवेस्टमेंट

एक्सपट्स के मुताबिक सोने में थोड़ा थोड़ा करके इनवेस्टमेंट शुरू किया जा सकता है. आने वाले समय में सोने के दामों में कुछ और कमी देखी जा सकती है. लेकिन लॉंगटर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें