Gold price today 23 April 2021: स्थानीय सर्राफा बाजार में मांग सुस्त पड़ने से सोना (Gold) 24 रुपये घटकर 47,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले दिन के सत्र में सोने का भाव 47,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, चांदी (Silver) का भाव भी इस दौरान 909 रुपये गिरकर 68,062 रुपये किलो रह गया. इससे पिछले दिन यह 68,971 रुपये पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल मार्केट में भाव (Price in international market)

खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,784 डालर प्रति औंस और चांदी का भाव 26.05 डालर प्रति औंस पर रहा. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज बाजार कॉमेक्स में हाजिर मूल्य 1,784 डॉलर प्रति औंस पर मजबूती में बने रहने से सोने के दाम में टिकाव बना रहा. 

कमजोर मांग से सोना वायदा गिरा (Gold futures fall due to weak demand)

मांग कमजोर पड़ने से सटोरियों के सौदे घटाने पर वायदा बाजार में सोने का भाव 185 रुपये गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून डिलीवरी वाला अनुबंध 185 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया. इसमें 11,109 लॉट के लिये सौदे किेए गए.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.