सोने के दाम में (gold price today) 20-10-2020 को बाजार खुलते ही गिरावट देखी गई. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 112.00 रुपये की गिरावट के साथ 50575.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 150.00 रुपये की गिरावट के साथ 61945.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को भी गिरीं कीमतें

सोने के दाम में सोमवार को भी गिरावट रही थी. सुबह लगभग 9.50 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 36.00 रुपये की गिरावट के साथ 50511.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 305.00 रुपये की गिरावट के साथ 61371.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

दिल्ली में रहे ये रेट

मजबूत वैश्विक संकेतों से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 182 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गया और इसका भाव 51,740 रुपये पहुंच गया.  पिछले सत्र में यह 51,558 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत में 805 रुपये की उछाल देखने को मिली. चांदी का भाव अब 63,714 रुपये प्रति किलो हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1909 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.64 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी.

सस्ता सोना खरीदने का मिलगा मौका

सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना (SGB) की 2020-21 श्रृंखला की आठवीं कड़ी नौ नवंबर से 13 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी. आरबीआई भारत सरकार की ओर से सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड 2020-21 जारी कर रहा है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत एक निवेशक एक साल में ज्यादा से ज्यादा 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं कम से कम एक ग्राम सोना खरीदना जरूरी है. इस स्कीम में इनवेस्ट करके आप टैक्स बचा सकते हैं. बॉन्ड को ट्रस्टी व्यक्तियों, HUF, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सोने में निवेश की सलाह

बाजार के जानकारों के मुताबिक दिवाली तक सोने में एक बार फिर तेजी देखी जाएगी. दिसंबर अंत तक सोना अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है. मोतीलाल ओसवाल के असोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अमित ससेजा के मुताबिक सोने में हर 500 से 600 रुपये की गिरावट पर निवेश किया जा सकता है. एंजल ब्रोकिंग के कमोडिटी और करेंसी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक दिवाली तक सोना फिर से 52500 से 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.