सोने के दामों में सप्ताह के पहले ही दिन कमजोरी देखी जा रही है. सोना (gold price today) सोमवार 18-1-2021 को सुबह लगभग 10.15 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना लगभग 47.00 रुपये की गिरावट के साथ 48655 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 206.00 रुपये की तेजी के साथ 64970.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने में अब तक 7,000 रुपये तक की गिरावट Gold down by Rs 7,000

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के दौरान हर सेक्‍टर में मंदी का रुख बना हुआ था. इस दौरान सोना-चांदी की कीमतें (Gold & Silver Prices) हर दिन आसमान छू रही थीं. लॉकडाउन में ढील के बाद जब आर्थिक गतिविधियों (Economic Activities) में सुधार हुआ, तब भी लोग गोल्‍ड को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्‍प मानकर निवेश कर रहे थे. ऐसे में अगस्‍त 2020 को सोना और चांदी की कीमतों ने अपना सर्वोच्‍च स्‍तर छुआ. इसके बाद जैसे-जैसे हालात सुधरते गए, वैसे-वैसे निवेशकों ने निवेश के दूसरे विकल्‍पों का रुख भी करना शुरू कर दिया. कोरोना वैक्‍सीन (Coronavirus Vaccine) को लेकर अच्‍छी खबरें भी आने लगीं. इससे दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में उठापटक का दौर शुरू हो गया. अगस्‍त 2020 से अब तक गोल्‍ड की कीमतों में 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. वहीं, चांदी भी अपने सर्वोच्‍च से 12,500 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्‍यादा गिर चुकी है.

2021 में बढ़ेंगे Gold ज्‍वेलरी खरीदने के मौके Chances to buy gold jewelery in 2021

अगर आप Gold में निवेश करते हैं तो यह साल आपके लिए बहुत मुनाफे वाला साबित होने वाला है. क्‍योंकि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से उबरने के साथ भारत में 2021 के दौरान कस्टमर भावनाओं में सुधार हो रहा है और सोने की मांग (Gold Demand) बढ़ती दिखाई दे रही है. काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में धनतेरस के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि गहनों की मांग औसत से कम थी, लेकिन इसमें पिछले साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून 2020) के निचले स्तर के मुकाबले काफी सुधार हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ (Global Economic Growth) कुछ समय के लिए अपनी कैपेसिटी के मुकाबले सुस्त बनी रहेगी, लेकिन पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में स्थिरता के कारण ग्राहकों के लिए खरीद के मौके बढ़ेंगे.

2021 में कहां तक जाएगा (Gold can reach Rs 66,000)

हमारे सहयोगी चैनल Zee Business ने ब्रोकर्स पोल किया है. जिसमें सभी बड़े ब्रोकरेज हाउसेज ने सोने और चांदी को लेकर अपने-अपने अनुमान बताए हैं. जिसमें से 55 परसेंट ब्रोकर्स ने माना है कि सोना 2021 में 60,000-66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार करेगा, जबकि 45 परसेंट ब्रोकर्स का कहना है सोना 55,000-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर रहेगा.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें