कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने और चांदी की कीमतें गिर गईं. अमेरिका में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति के चुनावों से पहले वहां प्रोत्साहन पैकेज लॉन्च होने की संभावना है. इससे सोने के दाम गिरे हैं. शुरुआती कारोबार में MCX पर दिसंबर सोना वायदा 0.4% घटकर 50,360 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. दिसंबर चांदी वायदा 0.9% गिरकर 61,064 प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोने में 0.5% की गिरावट आई थी, जबकि चांदी ने 1.6% की छलांग लगाई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल बाजारों में भी गिरा सोना

ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. मजबूत अमेरिकी डॉलर से सोने पर दबाव दिखा. डॉलर इंडेक्स 93.435 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. विदेशी बाजार में हाजिर सोना 0.4% गिरकर 1,893.17 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. चांदी 1% गिरकर 24.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. प्लैटिनम 0.3% फिसलकर 854.59 डॉलर प्रति औंस हो गया.

सोने में निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स की ये है राय 

बाजार के जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने के दामों में और गिरावट देखी जाएगी. सोना 48 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक जा सकता है. वहीं, दिवाली तक सोने में एक बार फिर तेजी देखी जाएगी. दिसंबर अंत तक सोना अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है. मोतीलाल ओसवाल के असोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अमित ससेजा के मुताबिक सोने में हर 500 से 600 रुपए की गिरावट पर निवेश किया जा सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मिल रहा है सस्ता सोना

मोदी सरकार त्योहारी सीजन से पहले सस्ता सोना खरीदने का मौका लेकर आई है. आप सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2020-21 की श्रृंखला- सात के तहत 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक गोल्ड में इनवेस्टमेंट कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि स्वर्ण बॉन्ड का रेट 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.