अगर आप Gold में निवेश करते हैं तो यह साल आपके लिए बहुत मुनाफे वाला साबित होने वाला है. क्‍योंकि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से उबरने के साथ भारत में 2021 के दौरान कस्टमर भावनाओं में सुधार हो रहा है और सोने की मांग (Gold Demand) बढ़ती दिखाई दे रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2021 में बढ़ेंगे Gold ज्‍वेलरी खरीदने के मौके

काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में धनतेरस के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि गहनों की मांग औसत से कम थी, लेकिन इसमें पिछले साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून 2020) के निचले स्तर के मुकाबले काफी सुधार हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ (Global Economic Growth) कुछ समय के लिए अपनी कैपेसिटी के मुकाबले सुस्त बनी रहेगी, लेकिन पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में स्थिरता के कारण ग्राहकों के लिए खरीद के मौके बढ़ेंगे.

WGC के डायरेक्टर ने बताई वजह

काउंसिल के मुताबिक, चीन जैसे देशों में आर्थिक सुधार की संभावना है, जिसे 2020 की शुरुआत में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. काउंसिल के मैनेजिंग डायरेक्टर (भारत) सोमसुंदरम पीआर (Somasundaram PR) ने कहा, ‘साल 2020 अच्‍छा नहीं था. जाहिर तौर पर निवेशकों के लिए सोना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली संपत्तियों में एक था और ज्यादा जोखिम, कम ब्याज दरों और कीमतों में तेजी से इसे तेजी मिली.’

2021 में अनुकूल माहौल (Gold buying capacity)

हालांकि, उन्होंने कहा कि ऑल टाइम हाई लेवल और प्रमुख वैश्विक बाजारों में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते उपभोक्ता मांग अपने सबसे निचले स्तर पर चली गई. सोमसुंदरम ने कहा कि 2021 में आर्थिक सुधार के साथ ही भारत में सोने की कीमत और मांग दोनों के लिए अनुकूल माहौल होगा.

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट (Gold demand in India)

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 108 रुपये घटकर 48,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी भी इस दौरान 144 रुपये की तेजी के साथ 65,351 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 65,207 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

International market gold price

बुधवार को रुपया 10 पैसे सुधरकर 73.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मजबूत होकर 1,857 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.48 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही. HDFC सिक्योरिटीज के सीनीयर एनालिस्‍ट तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में गिरावट आने के कारण (अंतरराष्ट्रीय बाजारों में) सोने की कीमतों में तेजी रही.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें