सोने के दामों में गिरावट लगातार जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कमजोरी के चलते दिल्ली सर्राफा (Gold prices in delhi today) बाजार में सोमवार को सोना 460 रुपये गिरकर 48,371 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अगर एक किलो सोने की बात करें तो सोने के दाम में 46000 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई. ये जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) की ओर से दी गई है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी में भी बड़ी गिरावट Big fall in silver also

चांदी (Silver price in delhi today) की कीमत भी 629 रुपये की गिरावट के साथ 62,469 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछला बंद भाव 63,098 रुपये प्रति किलोग्राम था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक (HDFC Securities senior commodity) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 460 रुपये गिरावट आई जो सोने की वैश्विक कीमत (global price) में गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार को दर्शाता है.’’

रुपया हुआ मजबूत Rupee gets stronger

सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया (rupee) पांच पैसे बढ़कर 73.59 रुपये प्रति डॉलर (dollar) हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,830 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.82 डॉलर प्रति औंस पर बिना किसी बदलाव के बनी रही.

MCX पर भी गिरा सोना 

सोना (gold price today) सोमवार 14-12-2020 को सुबह लगभग 10.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 268.00 रुपये की गिरावट के साथ 49056.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 355.00 रुपये की तेजी के साथ 63380.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

42000 रुपए तक गिर सकती हैं कीमतें (Gold spot market price)

सोने के भाव में फिलहाल तेजी की कोई उम्मीद या सेंटीमेंट नहीं है. एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि फरवरी 2021 तक गोल्‍ड के भाव 42,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच सकते हैं. वहीं, चांदी की कीमतों में भी बड़ी कमी देखने को मिल सकती है. सोना अगस्‍त महीने में 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा था. यह सोने का सबसे उच्चतम स्तर था.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें