Gold Price Today 14 August 2020: सोने का भाव (Gold rate) लगातार नई ऊंचाई छूने के बाद अब कमजोर दिखाई दे रहा है. इस हफ्ते दो दिन बड़ी गिरावट के बाद गुरुवार को सोने में मामूली तेजी आई. 10 ग्राम सोने का भाव 56000 रुपए को पार करने के बाद फिलहाल 52000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है. घरेलू बाजारों में ऊंचाई पर जाने के बाद अब सोने के दाम गिर रहे हैं. ग्लोबल बाजारों में भी यह गिरावट देखने को मिली है. अब सवाल यह है कि क्‍या सोने के दाम और गिरेगा या दोबारा बड़ी तेजी की उम्मीद है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने के भाव (Sone Ka Bhav) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में तेजी दिखाई दी है. घरेलू बाजार में भी सोने के भाव में मामूली तेजी है. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 11 रुपये सुधरकर 53,132 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी भी 1,554 रुपए के सुधार के साथ 68,349 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 66,795 रुपए प्रति किलो था.

छोटी अवधि में गिरेगा सोना

एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में सोने का भाव 48000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर सकता है. हालांकि, इससे नीचे जाने की संभावना इस साल तो नहीं है. वहीं, दिवाली और धनतेरस के आसपास एक बार फिर सोने के भाव में तेजी नजर आएगी और यह 60000 रुपए प्रति 10 ग्राम को क्रॉस कर सकता है. चांदी भी 80 हजार का भाव छू सकती है. छोटी अवधि में सोने का भाव गिरता नजर आएगा. लेकिन, साल के अंत तक सोने में तेजी ही दिखाई दे रही है. एक्‍सपर्ट का दावा है कि सोने का भाव दिवाली तक 65000 रुपए प्रति 10 ग्राम भी जा सकता है. 

क्यों हैं सस्ता होने के आसार?

एक्सपर्ट्स की मानें तो सोना-चांदी के भाव में गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार खासकर अमेरिकी बाजार में गिरावट की वजह से है. दुनिया में जब-जब संकट आता है तब-तब निवेशक सोने में भरोसा जताते हैं. कुछ ऐसा ही 1970 के दशक में आई मंदी के समय देखा गया था. इसी तरह 2008 में आई वैश्विक मंदी के वक्त भी ऐसा ही दिखा था. 80 के दशक में सोने के भाव में सात गुना से अधिक बढ़ गया था लेकिन बाद में इसमें भारी गिरावट देखी गई थी. 2008 के वैश्विक संकट के बाद 2011 में अमेरिकी बाजार में सोना 1900 डॉलर को पार कर गया था. लेकिन बाद में इसमें फिर भारी गिरावट दर्ज की गई थी.

दिवाली तक फिर चढ़ेगा भाव

PNG ज्‍वेलर्स के सौरभ गाडगिल के मुताबिक, सोने में दिवाली तक तेज बढ़त देखने को मिल सकती है. हालांकि, इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव लगा रहता है. इस बार दिवाली तक इसके रेट 65 हजार रुपए तक जा सकते हैं. वामन हरि पेठे के डायरेक्‍टर आदित्‍य पेठे के मुताबिक, अभी भी सोने की कीमतों 10 से 15% तक उछाल आ सकता है. लोग सोने को लेकर बुलिश हैं. अच्‍छी खरीदारी कर रहे हैं. सोने के दाम का 50 हजार रुपए से ऊपर टिकना यह दिखाता है कि लोग इसमें निवेश बढ़ा रहे हैं. इसका मतलब है कि कीमत ऊपर जाने का बैरियर टूट गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्यों वापस चढ़ेगी सोने कीमतें?

कोरोना वायरस की वैक्सीन आने की खबरों से निवेशकों का भरोसा एक बार फिर इक्विटी मार्केट की तरफ बढ़ा है. सोने में निवेश से निकलकर निवेशक वापस मार्केट में लौट रहे हैं. लेकिन, वैक्सीन आने के बाद भी ग्लोबल इकोनॉमी में तेजी से सुधार नहीं होगा. इसलिए सोने की कीमतें छोटी अवधि में जरूर गिरेंगी. लेकिन, अक्टूबर में एक बार फिर सोने का भाव तेजी से ऊपर की तरफ जाता दिखाई देगा. मतलब दिवाली-धनतेरस के आसपास सोने में नई ऊंचाई देखने को मिल सकती है.