अगर आप सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. सोने के दाम में (gold price today) 13-10-2020 को बाजार खुलते ही जबरदस्त गिरावट देखी गई. सुबह लगभग 9.50 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 287 रुपये की गिरावट के साथ 50820.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 820.00 रुपये की गिरावट के साथ 62278.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को दामों में थी तेजी 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार सुबह 10.00 बजे सोना लगभग 242 रुपये की तेजी के साथ 51059.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 857.00 रुपये की तेजी के साथ 63741.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

शुरू कर सकते हैं निवेश 

बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने के दामों में और गिरावट देखी जाएगी. सोना 48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है. वहीं दिवाली तक सोने में एक बार फिर तेजी देखी जाएगी. दिसंबर अंत तक सोना अपने अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है. मोतीलाल ओसवाल के असोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अमित ससेजा के मुताबिक सोने में हर 500 से 600 रुपये की गिरावट पर निवेश किया जा सकता है. एंजल ब्रोकिंग के कमोडिटी और करेंसी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक दिवाली तक सोना फिर से 52500 से 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सरकार लाई सस्ता सोना खरीदने का मौका 

मोदी सरकार त्योहारी सीजन से पहले सस्ता सोना खरीदने का मौका लेकर आई है. आप सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2020-21 की श्रृंखला- सात के तहत 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक गोल्ड में इनवेस्टमेंट कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि स्वर्ण बॉन्ड का रेट 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.