सोने-चांदी में भारी गिरावट आई है. सिर्फ दो सत्रों में सोने के दाम करीब 5000 रुपए और चांदी की कीमत करीब 14000 रुपए लुढ़क चुकी है. MCX पर सोने का दाम 50502 रुपए प्रति दस ग्राम तक लुढ़क चुका है. कारोबार के दौरान सोने के दाम आज एक समय 49,955 रुपए तक लुढ़क गए. पिछले हफ्ते, भारत में सोने की कीमतें 56,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई थीं, जबकि चांदी का भाव लगभग 78,000 रुपए प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. MCX पर सोने के भाव में गुरुवार सुबह 400 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों गिर रहे हैं सोने के दाम?

विशेषज्ञों के मुताबिक, रूस ने कोरोना वैक्सीन लॉन्च कर दी है. इसके चलते सोने में मुनाफावसूली बढ़ी है. ऊपरी स्तरों पर आई प्रॉफिट-बुकिंग के बाद सोने में गिरावट आई. अमेरिकी डॉलर में मजबूती और शेयर बाजारों में तेजी से सोने की सुरक्षित निवेश मांग घटी है. केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन लॉन्च होने की खबर से सोने-चांदी में भारी गिरावट आई है. लेकिन अभी भी रूस की इस वैक्सीन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. यह पता नहीं है कि कोरोना के इलाज में यह कितनी कारगर साबित होगी.

लंबी अवधि में चढ़ेंगे दाम

लंबी अवधि के लिए सोने में तेजी के सभी फंडामेंटल्स मजबूत हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों में केन्द्रीय बैकों की प्रोत्साहन नीतियों, कम ब्याज दरों और चीन और अमेरिका के बीच तनाव से सोने के दाम आगे भी चढ़ेंगे. ऐसे में निवेशकों को गिरावट को निवेश के मौके के रूप में देखना चाहिए. केडिया की 48000 रुपए के आसपास सोने में खरीदारी की सलाह है. दिवाली तक 56000-58000 रुपए प्रति दस ग्राम का लक्ष्य रखें. इसी तरह से चांदी में भी 58000 रुपए के आसपास खरीदारी की सलाह है. दिवाली तक भाव 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम तक जा सकता है.

सोना 1,228 रुपये टूटा, चांदी 5,172 रुपये लुढ़की

कोरोना की वैक्‍सीन बना लेने के रूस के एलान और डॉलर की मजबूती से सोने और चांदी की कीमतें औंधे मुंह गिरीं हैं. इनमें ताबड़तोड़ मुनाफावसूली शुरू हो गई. घरेलू सर्राफा बाजारों में भी बुधवार को सोने का भाव 1,228 रुपए लुढ़ककर 52,946 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी में भी जबरदस्‍त बिकवाली का दबाव देखने को मिला. चांदी 5172 रुपए टूटकर 67,584 रुपए प्रति किलो हो गई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

HDFC सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्‍ली में सोने के हाजिर भाव में 1,228 रुपए की गिरावट आई. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना 1,930 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी 25.70 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई. खराब आर्थिक माहौल में निवेशक सोने-चांदी में निवेश करते हैं. वे इन्‍हें निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्‍प मानते हैं. डॉलर की मजबूत रिकवरी भी सोने की कीमतों में गिरावट की एक वजह रही.