सोने के दाम (gold price today) मंगलवार 03-11-2020 को गिरावट के साथ खुले. सुबह लगभग 10.00 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 135.00 रुपये की गिरावट के साथ 50932.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 102.00 रुपये की गिरावट के साथ 61905.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना सोमवार 02-11-2020 को सुबह लगभग 10.20 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 52.00 रुपये की गिरावट के साथ 50647.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 555.00 रुपये की तेजी के साथ 61420.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

दिल्ली सर्राफा बाजार में रहे ये रेट

सोना अपने पिछले उच्‍चस्‍तर से तो करीब 5000 रुपये नीचे चल रहा है, सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price Today) में 268 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया. इस दौरान चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है. एक किलोग्राम चांदी के दाम (Silver Price Today) 1,623 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में आए सुधार का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 59,077 रुपये प्रति किलो पर थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

यहां एक रुपये में भी खरीद सकते हैं सोना

फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी मर्चेंट पेमेंट कंपनी भारतपे (BharatPe) ने अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड लॉन्च किया है. भारतपे ने यह नई सर्विस सेफगोल्ड (SafeGold) के साथ मिलकर शुरू की है. सेफगोल्ड एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को 24 घंटे लो टिकट साइज पर 24 कैरेट फिजिकल गोल्ड की खरीदने, बेचने और डिलीवरी की सुविधा देता है. BharatPe के मुताबिक, मर्चेंट्स भारतपे ऐप से कभी भी, कहीं से भी 99.5 फीसदी शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना खरीद और बेच सकते हैं. डिजिटल गोल्ड रुपये और ग्राम के हिसाब से सोने की खरीदारी या बिक्री कर सकते हैं. खास बात यह है कि 1 रुपए में भी यहां से सोना खरीदा जा सकता है. पेमेंट के लिए BharatPe बैलेंस या UPI का इस्तेमाल किया जा सकेगा. भारतपे आगे चलकर भुगतान विकल्प में क्रेडिट/डेबिट कार्ड को भी जोड़ेगी.