Gold Price today : सोने और चांदी के रेट में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों में गिरावट के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Sarafa bazar) में सोना 232 रुपये घटकर 47,387 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले मंगलवार को सोना 47,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. चांदी भी 1,955 रुपये गिरकर 67,605 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. चांदी मंगलवार को 69,560 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1,835 डॉलर प्रति औंस रह गया था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘शेयरों में तेजी और डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव बना रहा.’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के VP (Commodity market research) नवनीत दमानी ने कहा कि सोना मौजूदा हालात में वैश्विक बाजार में 1820- 1860 डालर प्रति औंस और स्थानीय बाजार में 47,700- 48,300 रुपये प्रति डालर के बीच रह सकता है.

Commodity Market news

उधर, मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों को बड़ा कर दिया, जिससे Commodity Market में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 784 रुपये की तेजी के साथ 68,325 रुपये प्रति किलो हो गई. MCX में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 784 रुपये यानी 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,325 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 12,838 लॉट के लिये कारोबार हुआ. 

Silver Prices in MCX

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.99 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Indore Market Gold rates

इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने में 450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1825 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50125, नीचे में 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 68900 व नीचे में 68150 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे: सोना 49975 रुपये प्रति 10 ग्राम. चांदी 68525 रुपये प्रति किलोग्राम. चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें