Gold Price in Last three weeks: सोने की कीमतों में गिरावट इस हफ्ते भी भारतीय बाजारों में जारी रही. सोने की कीमतें बीते तीन सप्ताह में करीब 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गई हैं, जबकि चांदी इतने ही समय में 6,000 रुपये प्रति किलोग्राम घटी है. कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर हाल में हुए डेवलपमेंट की खबरों ने भी इन बहुमूल्य धातुओं की कीमत को प्रभावित किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते शुक्रवार को वैक्सीन डेवलपमेंट के दम पर हुई इकनॉमिक रिकवरी से इंटनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में 2 प्रतिशत की नरमी देखी गई. सोना जो 1800 डॉलर पर था, वह घटकर 1,773 डॉलर के लेवल पर आ गया. यह पांच महीने के निचले लेवल पर चला गया, जबकि इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स इस सप्ताह तीसरे सेशन के लिए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

इस सप्ताह 13 मार्च के बाद सबसे ज्यादा गिरावट (The biggest drop since March 13 this week)

सोने के भाव के ट्रेंड पर नजर डालें तो इस सप्ताह सोने में करीब 4.7 प्रतिशत की गिरावट आई है जो 13 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है. इन्वेस्टर्स Covid-19 वैक्सीन डेवलपमेंट करने में तेजी से प्रगति के साथ अमेरिका में जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन के तहत ट्रेड के लिए भी उत्सुक हैं.

इस साल अब तक सोना 17 प्रतिशत बढ़ा (Gold rise 17 percent so far this year)

विश्लेषकों का यह भी मानना ​​है कि अल्ट्रा-लो ब्याज दर और इकोनॉमी में ज्यादा जोश का बढ़ावा देने की संभावनाएं सोने की कीमतों का सपोर्ट भी कर सकती हैं. दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने महामारी की मार वाली इकोनॉमी के जवाब में ब्याज दरों को घटा दिया है. इकोनॉमी में ज्यादा मात्रा में प्रोत्साहन ने भी उच्च मुद्रास्फीति के आसपास की चिंताओं को दूर कर दिया है, जिससे इस साल अब तक सोने में 17 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

दिल्ली सर्राफा बाजार में तीन सप्ताह में सोना 3575 रुपये घटा (Gold depreciates by Rs 3575 in three weeks in Delhi bullion market)

बीते तीन सप्ताह में सोने का दिल्ली सर्राफा भाव भी 3575 रुपये प्रति 10 ग्राम घटा है. इस महीने 6 नवंबर को सोने का दिल्ली सर्राफा बाजार में हाजिर भाव 51717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और बीते 27 नवंबर को भाव 48,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

(एजेंसी इनपुट के साथ)