Gold-Silver Price in Delhi Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में (Delhi Sarafa Bazar) शुक्रवार को सोना नौ रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 46,422 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. चांदी भी 53 रुपये की मामूली तेजी के साथ 67,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,407 पर बंद हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने की कीमतों में तेजी की वजह (The reason for the price rise in gold prices) 

खबर के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव फायदा के साथ 1,764 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी 25.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में गिरावट और अमेरिकी बॉन्ड की प्राप्ति में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आई.

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट (Silver futures price falls) 

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 340 रुपये की गिरावट के साथ 68,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 340 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की हानि के साथ 68,200 रुपये प्रति किलो रह गई, जिसमें 9,026 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.85 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

सोना वायादा कीमतें भी घटीं (Gold futures price falls)

कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 240 रुपये की गिरावट के साथ 46,935 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 240 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की हानि के साथ 46,935 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 11,288 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.