Gold Outlook: सोने की कीमतों (Gold price) पिछले कुछ समय से एक दायरे में घूम रही हैं. 10 ग्राम का भाव 47000-48000 के आसपास बना हुआ है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने फिर तेजी दिखा सकता है. हालांकि, घरेलू मार्केट में इसकी चाल धीमी है. एक्सपर्ट्स अनुमान लगा चुके हैं कि सोना दिवाली तक 52000 रुपए जा सकता है. इस बीच स्पेन के Quadriga Igneo fund को संभालने वाले डिएगो पैरिला (Diego parrilla) ने भविष्यवाणी कर सनसनी मचा दी है.

1 के पार जा सकती हैं सोने की कीमतें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिएगो का मानना है कि अगले 3 से 5 साल में गोल्ड का भाव (Gold price outlook) बढ़कर 3,000-5,000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है. मतलब अगले तीन साल में भारत में इसकी कीमत 78,690 रुपए से 1,31,140 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है. हालांकि, यह खबर निवेशकों के लिहाज से अच्छी है. लेकिन आम आदमी के लिए सोना खरीदना उतना ही महंगा होने वाला है.

2022 में जारी रह सकती है गिरावट

पिछले कुछ हफ्तों से सोना 47,000 रुपए (Gold latest price) के आसपास है. उधर USB ग्रुप के रणनीतिकारों का कहना है कि इस साल सोने में और गिरावट आएगी और यह 44,600 तक पहुंच सकता है. यह गिरावट 2022 में भी जारी रहेगी. लेकिन, क्वाड्रिगा फंड के फंड मैनेजर्स अपने पूर्वानुमान पर कायम हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

खतरनाक असेट बबल बने हैं

सोना पिछले साल दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) के बीच 2,075.47 डॉलर प्रति औंस के अपने अभी तक के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा था. हालांकि, कुछ समय से ये 1800 डॉलर प्रति औंस के आस-पास ही घूम रहा है. उन्होंने कहा कि खराब मॉनिटरी और फिस्कल पॉलिसी (Fiscal policies) की वजह से लंबी अवधि में होने वाले नुकसान के बारे में ज्यादा जागरूकता नहीं है. ब्याज दरों को जानबूझकर कम रखने से ऐसे असेट बबल बने हैं, जिनके फूटने पर भारी नुकसान हो सकता है और तब केंद्रीय बैंकों के लिए ऐसे हालात से निपटना और वापस सामान्य स्थिति में लौटना मुश्किल हो सकता है.

केंद्रीय बैंकों का स्थिति पर नियंत्रम नहीं

फंड मैनेजर डिएगो (Diego parrilla) का कहना है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व के पॉलिसी को सख्त करने का संकेत देने के बाद जून 2021 में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. डिएगो का मानना है कि केंद्रीय बैंकों का स्थिति पर वैसा नियंत्रण नहीं है, जैसा लोग सोच रहे हैं. "मैं अपनी इस बात पर कायम हूं कि अगले 3 से 5 साल में सोने के भाव $5000 प्रति औंस तक पहुंच सकते हैं." 

पहले भी की थी सटीक भविष्यवाणी

Quadriga Igneo fund के फंड मैनेजर डिएगो ने अपने अनुमान के पीछे ठोस वजह भी दी है. डिएगो का मानना है कि सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं. क्योंकि, कई देशों में दिए जा रहे राहत पैकेज से सेंट्रल बैंकों को होने वाली मुश्किलों का अंदाजा निवेशकों को नहीं है. बता दें, ये वही डिएगो हैं, जिन्होंने साल 2016 में अनुमान जताया था कि सोना 5 साल में अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाएगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही. साल 2020 में कोरोना वायरस के दौरान सोने ने रिकॉर्ड 56200 के भाव छुआ था.