Gold Price Outlook: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव तेजी से हो रही है. पिछले एक साल में सोना करीब 7000 रुपए चढ़ चुका है. एक साल पहले 10 ग्राम सोने का भाव 43 हजार रुपए था तो वहीं आज कीमतें करीब 50000 रुपए के आसपास पहुंच चुकी हैं. रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ती टेंशन के चलते निवेशक इक्विटी से पैसा निकालकर गोल्ड में लगा रहे हैं. ऐसी स्थितियों में सोने का भाव लगातार चढ़ता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने इस वक्त अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा है. सोने का भाव 1900 डॉलर पार कर चुका है. हालांकि, पिछले ट्रेडिंग सेशन में भाव में थोड़ी नरमी जरूर आई है. लेकिन, एक्सपर्ट इसे मुनाफावसूली बता रहे हैं. 

52 हजार जा सकता है भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो सोना अभी उछाल मारेगा और यह नया रिकॉर्ड भी बना सकता है. हालांकि, अगले 3-4 महीने में भाव 52,000 रुपए को क्रॉस कर सकता है. ऐसे में यह सोने में निवेश का बढ़िया मौका है. IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक, सोने में अभी कुछ प्रॉफिट बुकिंग दिखाई दे रही है, लेकिन दुनियाभर में मंहगाई को लेकर चिंता बनी हुई है. इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिलता दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1865 डॉलर पर है, लेकिन, अगले 3 महीने में यह 2,000 डॉलर का लेवल छू सकता है. वहीं, घरेलू बाजार के सोने का भाव 52,000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मंहगाई बढ़ने के कारण बढ़गे सोने के दाम

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक, अमेरिका और ईरान के बीच सकारात्मक बातचीत होने से कच्चे तेल (क्रू़ड ऑइल) की कीमतों के गिरावट आई है. फिलहाल, क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है. लेकिन, आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने का अनुमाना है. अगर ऐसा होता है तो मंहगाई भी बढ़ेगी. इसलिए सोने के दाम में तेजी का ही रुख दिखाई दे सकता है. निवेशकों के लिए यह निवेश का सही मौका है. 51 हजार का इमीडिएट टारगेट है और जल्द ही सोना 52 हजार का स्तर भी छू सकता है. 52 हजार का स्तर तोड़ने के बाद सोना और तेजी से बढ़ सकता है. साल के अंत तक सोना अपने 56,200 रुपए के भाव को तोड़कर नया रिकॉर्ड भी बना सकता है.

सोने में निवेश का बढ़िया मौका

मोतीलाल ओसवाल ने भी अनुमान जताया है कि सोने की कीमतों में आगे तेजी देखने को मिल सकती है. यही वजह है कि निवेशकों को अभी खरीदारी करनी चाहिए. निवेशकों के लिए 49,300 पर अच्छा सपोर्ट लेवल है, यहां खरीदारी करना का मौका बन रहा है. अगले 3 से 4 महीनों में 52 हजार पर पहुंचने की उम्मीद जताई है.