सोने की कीमत (Gold rates today) गुरुवार को 50 हजार रुपए के नीचे आ गई. MCX पर सोना 72 रुपए नीचे 49976 रुपए पर कारोबार कर रहा था. बुधवार को सोना 50,048 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 50,039 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर और 49,950 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर भी छू लिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना बुधवार को 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. MCX में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 386 रुपये यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,129 लॉट के लिये कारोबार हुआ. 

दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi sarafa) में भी सोने का हाल बुरा है. बुधवार को सोना भाव 694 रुपये टूटकर बंद हुआ. जबकि चांदी भाव (Silver rates today) में 126 रुपये की तेजी देखी गई. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक सोना 694 रुपये गिरकर 51,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. 

पिछले कारोबारी सत्र में यह 51,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 126 रुपये बढ़कर 63,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. पिछले कारोबारी दिन में यह 63,301 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

Zee Business Live TV

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार के बीच दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना भाव में 694 रुपये की गिरावट रही.

इस बीच लगातार दो दिन से गिर रहा रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त के साथ 73.33 पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,892 डॉलर और चांदी 23.73 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.