Gold Price 25 May: सोना-चांदी की कीमत में फिर से बड़ी गिरावट आई है. दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम घटे हैं. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 430 रुपए सस्ता हुआ और इसकी कीमत 60250 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई. चांदी की कीमत में 750 रुपए की कमी आई है और यह 72450  रुपए प्रति किलोग्राम रह गई है. ओवरसीज बाजारों में भी सोना-चांदी की कीमत पर दबाव है. गोल्ड का भाव 1960 डॉलर प्रति आउंस है, जबकि चांदी का भाव 23 डॉलर प्रति आउंस से ठीक ऊपर है. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और डॉलर इंडेक्स में मजबूती से कॉमेक्स पर सोना-चांदी दबाव में है.

MCX पर सोना-चांदी का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर सोने का भाव दोपहर 4.30 बजे 16 रुपए की मामूली तेजी के साथ 59876 रुपए प्रति दस ग्राम है. चांदी का भाव इस समय 239 रुपए की गिरावट के साथ 70847 रुपए प्रति किलोग्राम है. शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि MCX पर सोना और चांदी के लिए ट्रेंड निगेटिव दिख रहा है. दोनों महंगी धातुओं पर उसका व्यू डाउनसाइड है.

सोना-चांदी के लिए ट्रेंड निगेटिव

शेयरखान ने गोल्ड के लिए 59100/60450 के स्तर पर सपोर्ट और रेसिसटेंस बताया है. चांदी के लिए 70000/72000 के स्तर पर सपोर्ट और रेसिसटेंस है. एमसीएक्स पर दोनों का भाव अपने सपोर्ट से 700-900 रुपए के करीब ज्यादा है. 

24 कैरेट गोल्ड का भाव

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6036 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 5891 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5372 रुपए, 18 कैरेट का भआव 4889 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3893 रुपए प्रति ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 70285 रुपए प्रति किलोग्राम है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें