Gold Outlook: इस हफ्ते सोना एक दायरे में रहा. MCX पर सोना 60 हजार के पार पहली बार पहुंचा और इसने 60455 रुपए प्रति दस ग्राम का नया ऑल टाइम हाई बनाया. स्पॉट मार्केट में गोल्ड 2009 डॉलर प्रति आउंस के स्तर तक पहुंचा. हालांकि, सप्ताह के अंत में शुक्रवार को MCX पर सोना 59310 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर फ्लैट बंद हुआ. ओवरसीज मार्केट में यह 1977 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. 

कई फैक्टर्स गोल्ड के लिए पॉजिटिव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कहा कि गोल्ड में तेजी के पीछे इस समय कई फैक्टर काम कर रहे हैं. डॉलर में गिरावट है, बैंकिंग क्राइसिस के कारण ग्रोथ को लेकर अनिश्चितता है. फेडरल रिजर्व का रुख भी इंटरेस्ट रेट को लेकर कमजोर दिख रहा है. इससे सोने में तेजी है. सेंट्रल बैंकों की तरफ से बड़े पैमाने पर सोना खरीदा जा रहा है, जिसके कारण भी कीमत को मजबूती मिल रही है.

चांदी में दिखी जबरदस्त तेजी

चांदी की बात करें MCX पर चांदी 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 70404 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 2.79 फीसदी की तेजी के साथ 23.22 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. चांदी में भी तेजी बनी रहने की उम्मीद है.

कहां तक पहुंच सकता है सोना-चांदी का भाव

एक्सपर्ट ने कहा कि टेक्निकल आधार पर सोना और चांदी में तेजी जारी रहने की उम्मीद है. MCX पर सोने के लिए 58800-58300 रुपए के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 59800 और 60400 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर अवरोध है. MCX पर चांदी के लिए 69500 और फिर 68000 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 71500 और फिर 73000 रुपए के स्तर पर अवरोध है. आने वाले समय में सोना 60500 रुपए तक और चांदी 72000 रुपए तक जा सकती है.