Gold-Sensex Return Data: सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. दुनियाभर के बाजारों में मची हलचल से सोने की मांग तेज हुई. सोने की मांग तेज होने की वजह से सोने की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर को छुई. अब ऐसे में सोना और सेंसेक्स, इन दोनों में तेजी के ट्रेंड को देखकर एक सवाल पैदा होता है कि 1 लाख का आंकड़ा पहले कौन पार करेगा. सोना या सेंसेक्स. ज़ी बिजनेस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस पर एक पोल भी जारी किया है. इतना ही नहीं, ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने सोने और सेंसेक्स की तुलना करते हुए बताया है कि दोनों ने कब और कितना रिटर्न दिया है. 

1979 में सेंसेक्स का बेस 100

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने बताया कि 1979 में सेंसेक्स में 100 के बेस पर शुरुआत हुई थी. तब से लेकर अबतक लगभग 42 साल हो चुके हैं. 1979 में सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 937 रुपए था और सेंसेक्स का भाव था 100 रुपए. बीते 43 सालों में दोनों ने अबतक कब और कितना रिटर्न दिया, यहां जानिए. 

साल सेंसेक्स रिटर्न  सोना रिटर्न
1979 100 -- 937 --
1980 148 48% 1330 42%
1985  527 256% 2130 60%
1990 1048 99% 3200 50%
1995 3110 197% 4680 46%
2000 3972 28% 4400 -6%
2002 3377 -15% 4990 13%
2003 5839 73% 5600 12%
2022 60841 942%  52670 841%

Gold Vs Sensex: किसने कितना दिया रिटर्न

पिछले 43 सालों में सेंसेक्स ने 10 बार निगेटिव रिटर्न दिया है. अनिल सिंघवी ने बताया कि 26 बार सेंसेक्स ने सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है. इसके अलावा 16 बार सोने का रिटर्न सेंसेक्स ज्यादा रहा है. वहीं सोने में पिछले 43 साल में 8 बार निगेटिव रिटर्न दिया है. अनिल सिंघवी ने बताया कि 1979 से लेकर 2022 तक सेंसेक्स ने 608 गुना रिटर्न दिया है और सोने ने 56 गुना रिटर्न दिया है. 

बीते 20 साल में सेंसेक्स और सोने के रिटर्न में अंतर नही

बता दें कि पिछले 20 साल में सेंसेक्स और सोने के रिटर्न में अंतर ज्यादा नहीं है. अनिल सिंघवी ने बताया कि बीते 20 साल में सेंसेक्स और सोने के रिटर्न लगभग एक जैसे ही रहे हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि अगर महंगाई को मात देकर कमाई करनी है तो इन्वेस्टर्स को चाहिए 8 फीसदी का रिटर्न. 

सोने में कितना करें निवेश?

ऐसे में पोर्टफोलियो का थोड़ा हिस्सा सोने में रख सकते हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि आने वाले समय में भारत की इकोनॉमी में ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल रही है तो ऐसे में सेंसेक्स, भारतीय बाजार या लिस्टेड कंपनियां सोने के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दे सकती हैं. 

सोने में निवेश के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. यहां आपको ब्याज भी मिलता है और पैसा सुरक्षित रहता है. इसके अलावा आने वाले समय में भारत की मजबूती को देखते हुए सेंसेक्स के रिटर्न पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.