How to get best price of your Gold : अगर आपको फंड की जरूरत है और आप अपने घर में रखा गोल्‍ड निकालना चाहते हैं तो उसके अच्‍छे रेट मिल सकते हैं. सुनार के पास बेचने न जाइएगा, वहां नुकसान होगा. इसलिए सरकारी कंपनी MMTC-PAMP ने स्‍कीम शुरू की है, जिसमें न सिर्फ आपको आपके गोल्‍ड की सही कीमत दिलाएगी बल्कि कैश बैक और दूसरी सुविधाएं भी मिल रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने राष्ट्रीय राजधानी में सोने की दोबारा खरीद और अदला-बदली शुरू की है. कंपनी ने कहा कि बेहद कम फीस देकर विक्रेता सोने का अधिकतम रेट अपने बैंक खातों में पा सकते हैं.

सोने की छड़ में बदल सकते हैं

How to check Gold Purity : यही नहीं 9999, 999 और 995 शुद्धता वाले सोने की छड़ों के रूप में इसे चेंज भी कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक दिल्ली के लाजपत नगर केंद्र से शुरू होकर यह सुविधा देश भर में दी जाएगी.

सुनारों के लिए मुश्किल समय

Gold price prediction : कंपनी के MD विकास सिंह के मुताबिक सोने की बिक्री करने वाले सुनारों (Jeweller) और ग्राहकों के लिए यह अच्‍छा ऑफर है. 

कम से कम 10 ग्राम सोने की होगी टेस्टिंग

MMTC Gold buyback scheme : प्योरिटी सेंटर में सोने की क्‍वालिटी की जांच के लिए उन्नत तकनीक है, जिससे सोने की ज्‍यादा कीमत मिल सकेगी. कंपनी ने बताया कि कम से कम 10 ग्राम सोने का टेस्‍ट किया जाएगा और अगर अदला-बदली या दोबारा खरीद की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो टेस्टिंग के लिए 1,000 रुपये फीस ली जाएगी.

ये कागज लगेंगे

MMTC Gold buyback scheme : बैंक ट्रांसफर केवल दिल्ली में उपलब्ध है, जिसके लिए पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhaar card) और Cancel चेक देना जरूरी है. सोने की कीमत ताजा अंतरराष्ट्रीय मूल्य और लागू करों के आधार पर रोजाना अपडेट की जाएगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें