Gold ETFs Investments: गोल्‍ड ईटीएफ (Gold ETFs) से निवेशकों ने सात महीने तक लगातार निवेश के बाद पैसे निकाले हैं. जुलाई 2021 में निवेशकों ने गोल्‍ड ईटीएफ से 61 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की निकासी की. निवेशकों ने अपने पैसे इक्विटी और डेट फंड्स में डायवर्ट किया, जहां उन्‍हें आकर्षक रिटर्न मिला. एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, गोल्‍ड ईटीएफ से आउटफ्लो के बावजूद जुलाई में फोलियो की संख्‍या बढ़कर 19.13 लाख हो गई, जोकि जून में 18.32 लाख थी. फरवरी 2020, नवंबर 2020 और जुलाई 2021 को छोड़कर, गोल्‍ड ईटीएफ में निवेश अगस्त 2019 से लगातार बढ़ रहा था.

Gold ETF: 6 महीने में  3,107 करोड़ निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्‍ड ईटीएफ कैटेगरी में दिसंबर 2020 से लगातार निवेश बढ़ रहा था. इस साल जुलाई में 61.5 करोड़ रुपये का आउटफ्लो हुआ. जबकि जून में 360 करोड़ और मई 288 करोड़ रुपये का निवेश गोल्‍ड ईटीएफ में हुआ था. इस साल के पहले छह महीने में निवेशकों ने गोल्‍ड ईटीएफ में 3,107 करोड़ रुपये का निवेश किया. जुलाई 2021 के आउटफ्लो से पहले नंवबर 2020 में 141 करोड़ और फरवरी 2020 में 195 करोड़ रुपये का आउटफ्लो गोल्‍ड ईटीएफ से हुआ था.

Gold ETF: निवेशकों ने क्‍यों निकाले पैसे

LXME की फाउंडर प्रीति राठी गुप्‍ता का कहना है कि निवेशकों ने दो वजहों से गोल्‍ड ईटीएफ से निकासी की. गोल्‍ड की कीमतें ऑल टाइम हाई पर हैं. इससे निवेशकों में यह आशंका है कि कीमतें यहां से टूटेंगी. वहीं, निवेशकों ने अपना फंड आकर्षक रिटर्न वाले इंस्‍ट्रूमेंट्स इक्विटी और डेट फंड्स में डायवर्ट किया. जुलाई में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में 22,583 करोड़ और डेट फंड्स में 73,964 करोड़ रुपये का इन्‍वेस्‍टमेंट हुआ. 

मार्निंगस्‍टार इंडिया की सीनियर एनॉलिस्‍ट मैनेजर (रिसर्च)  कविता कृष्‍णन का कहना है कि इक्विटी मार्केट में पॉजिटिव ट्रेंड है. इसके चलते निवेशकों का सेंटीमेंट इक्विटी फंड्स की ओर से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. इ‍क्विटी फंड्स में रिकॉर्ड इनफ्लो हुआ है. गोल्‍ड के मुकाबले निवेशक इक्विटी को तरजीह दे रहे हैं. 

Gold ETF: 16,750 करोड़ का एयूएम

गोल्‍ड ईटीएफ से आउटफ्लो के बावजूद जुलाई के आखिर तक इनका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 16,750 करोड़ रुपये था. जोकि जून आखिर में 16,225 करोड़ रुपये रहा था. गोल्‍ड ईटीएफ निवेशकों के पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने में मदद करता है. गोल्‍ड ईटीएफ एक एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड्स होते हैं, जो गोल्‍ड में निवेश करते हैं. इनकी स्‍टॉक मार्केट में ट्रेडिंग होती है.