Gold-Silver Prices: सेफ माने जाने वाले एसेट क्लास सोने में बड़ी गिरावट आई है. सोना MCX पर सोना टूटकर 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी नीचे चला गया है. वहीं चांदी में भी भारी गरावट आई है और यह MCX पर कल 2114 रुपये कमजोर होकर 58350 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गया है. फस्टिव सीजन के पहले सोने और चांदी में इस गिरावट को ​एक्सपर्ट निवेश का सही समय बता रहे हैं. उनका कहना है कि मौजूदा समय में सोने और चांदी दोनों पर कुछ वजहों से दबाव बना है. इनमें कुछ और गिरावट आए तो शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए एंट्री ली जा सकती है. दिवाली तक सोने और चांदी की डिमांड मजबूत रहती है, जिसका फायदा निवेशकों को मिल सकता है. लंबी अवधि की बात करें तो इनके फंडामेंटल में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.

क्यों आ रही सोने और चांदी में गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि यूएस फेड ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह आगे बॉन्ड बॉइंग्र प्रोग्राम को कम करने जा रहे हैं. जिसके बाद से यूएस डॉलर में लगातार मजबूती देखने को मिली है. इससे सोे की कीमतों पर ज्यादा असर हुआ है. दूसरा दुनियाभर के बाजारों में हालिया तेजी ने भी निवेशकों को इक्व्टिी की ओर आकर्षित किया है. चीन में प्रॉपर्टी मार्केट की संकट की वजह से चांदी की कीमतों पर असर हुआ है. जहां तक आगे की बात है, चीन के एवरग्रांड संकट पर बाजारों की नजर है. अगर कंपनी आगे 30 दिनों की मोहलत में इंटरेसट पेमेंट करने में फेल रहती है तो ग्लोबल मार्केट में गिरावट बढ़ेगी और सोना व चांदी एक बार फिर महंगे होंगे.

शॉर्ट टर्म में कमाई की स्ट्रैटेजी

IIFL सिक्योरिटीज के VP (रिसर्च), अनुज गुप्ता

IIFL सिक्योरिटीज के VP (रिसर्च) अनुज गुप्ता का कहना है कि टेक्निकली देखें तो शॉर्ट टर्म के लिए सोने को 1700 डॉलर से 1680 डॉलर और डोमेस्टिक मार्केट में 45000 से 44800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट दिख रहा है. यह लेवल टूटता है तो सोने में गिरावट बढ़ सकती है. वहीं अपर साइड पर सोने को 1780 डॅलर से 1800 डॉलर पर और घरेलू बाजार में 47500 रुपये से 48000 रुपये के भाव पर रेजिस्टेंस है. निवेशकों को 45000 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए और दिवाली तक 47000 रुपये से 48000 रुपये का लक्ष्य रखें.

वहीं चांदी में शॉर्ट टर्म के लिए 20 डॉलर यानी 56000 रुपये प्रति किलो पर सपोर्ट है जबकि 24 डॉलर यानी 65000 रुपये प्रति किलो पर रेजिस्टेंस है. निवेशकों को 56000 रुपये के आस पास 65000 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह है.  

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर, अजय केडिया

सोने को 45000 रुपये प्रति 1. ग्राम पर मजबूत सपोर्ट है. इसी भाव पर निवेशकों को एंट्री करनी चाहिए. जबकि अपर साइड में दिवाली तक सोना 46500 रुपये से 47000 रुपये तक की रेंज में दिख सकता है. हालांकि निवेश का नजरिया 3 से 6 महीने का है तो सोने में 45000 रुपये के भाव पर खरीदारी करें और आगे 47000 रुपये से 48000 रुपये का टारगेट रखें. चांदी में 54000 रुपये का सपोर्ट है, हालांकि 3 से 6 महीने में यह वापस 65000 रुपये का भाव दिखा सकता है.