Gold & Silver Buying Strategy: MCX पर आज गोल्ड दिसंबर फ्यूचर में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली है. इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस में ट्रेंड सुस्त है. स्पॉट गोल्ड में हल्का बदलाव आया है और यह 1760.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करते दिखा है. MCX पर गोल्ड में मामूली कमजोरी रही है और यह 47,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास ट्रेड करते दिखा है. जबकि दिसंबर सिल्वर फ्यूचर में 0.33 फीसदी बढ़त के साथ 61,791 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड होता दिखा. मंगलवार को भी गोल्ड और सिल्वर दोनों में मिला जुला रुख देखने को मिला था. गोल्ड दिसंबर फ्यूचर 1759.30 डॉलर प्रति औंस पर और सिल्वर 22.49 डॉलर प्रति औंस पर सेटल हुआ था. 

गोल्ड और सिल्वर में ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Prithvifinmart कमोडिटी रिसर्च के हेड- कमोडिटी एंड करंसी रिसर्च, मनोज कुमार जैन का कहना है कि गोल्ड की कीमतों को ग्लोबल अनिश्चितता की वजह से सपोर्ट मिल रहा है. यूएस में महंगाई बढ़ने की आशंका है. गोल्ड और सिल्वर दोनों में आगे अपट्रेंड मूवमेंट रहने की उम्मीद है. इंटरनेशनल लेवल पर देखें तो गोल्ड को 1750-1738 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट है, जबकि 1768-1784 डॉलर प्रति औंस पर रेजिस्टेंस है. सिल्वर में 22.30-22.00 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि 22.70-23.00 डॉलर पर रेजिस्टेंस. आने वाले दिनों में गोल्ड में 1784 डॉलर प्रति औंस का भाव छू सकता है. गिरावट आए तो 46850 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास 47200 रुपये का टारगेट बनाकर खरीदारी करनी चाहिए. जबकि 46650 रुपये पर स्टॉप लॉस रखें.  

MCX पर गोल्ड को 47000-46770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट है, जबकि 47440-47650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रेजिस्टेंस है. वहीं चांदी को 61200-60900 रुपये पर सपोर्ट है, जबकि 61900-62400 रुपये पर रेजिस्टेंस है. गोल्ड में 47050 रुपये के आस पास 47440 रुपये का टारगेट बनाकर खरीदारी करनी चाहिए. स्टॉप लॉस 46820 रुपये पर लगाएं.  सिल्वर में 61330 रुपये के आस पास 62200 का टारगेट बनाकर खरीदारी करें, जबकि 60900 रुपये पर स्टॉप लॉस रखें. 

टेक्निकल इंडीकेटर्स

श्रीराम अय्यर, सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, Reliance Securities

मंगलवार को गोल्ड और सिल्वर में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. टेक्निकली MCX पर सिल्वर दिसंबर 61500 रुपये के पार रहता है तो यह 62000-63300 रुपये तक जा सकता है. इसे 60900-60200 रुपये पर सपोर्ट है.

अमित खरे, AVP- रिसर्च कमोडिटीज, Ganganagar Commodity

दिसंबर गोल्ड क्लोजिंग प्राइस: 47198

सपोर्ट: 47050, 46800

रेजिस्टेंस: 47420, 47720

दिसंबर सिल्वर क्लोजिंग प्राइस: 61586

सपोर्ट: 61000, 60500

रेजिस्टेंस: 62150, 62850