MCX पर आज गोल्ड में तेजी देखी जा रही है. इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस में पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है. MCX पर दिसंबर गोल्ड कांट्रैक्ट 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 47,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिखा, जबकि दिसंबर सिल्वर फ्यूचर 0.05 फीसदी कमजोरी के साथ 61,716 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड करता दिखा है. सोमवार को गोल्ड और सिल्वर में डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में मजबूती के चलते गिरावट आई थी. गोल्ड और सिल्वर दोनों को ही किसी नए ट्रिगर का इंतजार है. हालांकि क्रूड में तेजी के चलते ग्लोबल इकोनॉमी को लेकर जो कंसर्न बना है, उससे कीमतों को कुछ सपोर्ट मिल रहा है. 

गोल्ड और सिल्वर में ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Prithvifinmart कमोडिटी रिसर्च के हेड- कमोडिटी एंड करंसी रिसर्च, मनोज कुमार जैन का कहना है कि गोल्ड और सिल्वर दोनों लोअर लेवल सपोर्ट को होल्ड बनाए रखने में कामयाब रहेंगे. एनर्जी क्राइसिस के चलते ग्लोबल ग्रोथ को लेकर चिंता बनी है, जिससे गोल्ड और सिल्वर की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा. गोल्ड को 1748-1734 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट है, जबकि 1764-1778 डॉलर प्रति औंस पर रेजिसटेंस है. सिल्वर में 22.44-22.20 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि 22.88-23.10 डॉलर पर रेजिस्टेंस. गोल्ड में गिरावट आए तो 46850 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास 47200 रुपये का टारगेट बनाकर खरीदारी करनी चाहिए. जबकि 46650 रुपये पर स्टॉप लॉस रखें.  

टेक्निकल इंडीकेटर्स

मनोज डालमिया, फाउंडर एंड डायरेक्टर, Proficient Equities 

गोल्ड 46929 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में यह फ्लैट 1756.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. बॉन्ड यील्ड में तेजी के चलते गोल्ड में ज्यादा तेजी मुश्किल है. इसमें अगर गिरावट आए तो निवेश करना चाहिए. फेस्टिव सीजन में गोल्ड 49,784-52,603 का भाव दिखा सकता है.

अमित खरे, AVP- रिसर्च कमोडिटीज, Ganganagar Commodity 

दिसंबर गोल्ड क्लोजिंग प्राइस: 47051

सपोर्ट: 46900, 46700

रेजिस्टेंस: 47230, 47500

दिसंबर सिल्वर क्लोजिंग प्राइस: 61744

सपोर्ट: 61200, 60700

रेजिस्टेंस: 62230, 62850

श्रीराम अय्यर, सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, Reliance Securities

सोमवार को गोल्ड और सिल्वर में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला. गोल्ड स्पॉट ग्रीन में बंद हुआ जबकि कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर लाल निशान में. घरेलू बाजार में सोना बए़त के साथ बंद हुआ, जबकि चांदी में हल्की गिरावट रही. मंगलवार को इंटरनेशनल सिल्वर प्राइस फ्लैट दिखा है. टेक्निकली LBMA सिल्वर 22.50 डॉलर के पार रहता है तो 23.30-24.20 डॉलर के लेवल तक जा सकता है. इसे नीचे की ओर 22.00-21.77 डॉलर पर सपोर्ट है. MCX पर सिल्वर 61500 रुपये प्रति किलो के पार रहता है तो यह 62000-63300 के लेवल तक जा सकता है. इसे नीचे की ओर 60900-60200 के लेवल पर सपोर्ट है.

(Disclaimer: The views/suggestions/advice expressed here in this article are solely by investment experts. Zee Business suggests its readers to consult with their investment advisers before making any financial decision.)