Brokerage Top Picks: अगर आप शेयर बाजार में कुछ बेहतर फंडामेंटल वाले स्टॉक की तलाश में हैं तो बेहतर है कि ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर नजर रखें. ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिसर्च के आधार पर कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, बैलेंसशीट, आर्डरबुक, रिस्क और अन्य जरूरी फैक्टर्स को देखकर अपनी रिसर्च तैयार करते हैं. उनकी नजर में जिन शेयरों के फंडामेंटल मजबूत दिखते हैं, उनमें वे निवेश की सलाह देते हैं. हमने आज के लिए ऐसे कुछ स्टॉक्स की जानकारी दी है, जिनमें M&M, Bank of Baroda, Alkem Laboratories,  IPCA Laboratories, Hindalco Industries, Divi's Laboratories, Tata Power Company, Zee Entertainment शामिल हैं. आप भी ब्रोकरेज की पसंद वाले इन शेयरों में पैसे लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

M&M

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) में दिग्गज ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और शेयर के लिए लक्ष्य 1158 रुपये दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने भी खरीद की सलाह देते हुए लक्ष्य 1085 रुपये तय किया है. जून तिमाही में कंपनी के वाहन कारोबार में कुछ रिकवरी देखने को मिली है. जून तिमाही में ऑटोमोटिव सेगमेंट की आय 6050 करोड़ रुपये रही. इस दौरान कंपनी ने 85,858 वाहन बेचे. स्टैंड अलोन अनुमान के मुताबिक रहा है, आगे ग्रोथ बेहतर रहने का अनुमान है.

Hindalco Industries

मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को के शेयर में ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट  की रेटिंग दी है और शेयर के लिए लक्ष्य 500 रुपये से बढ़ाकर 540 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी खरीददारी की राय दी है और शेयर का लक्ष्य 560 रुपये कर दिया है. जबकि ब्रोकरेज हाउस सिटी ने शेयर का लक्ष्य 535 रुपये किया है.

Divi's Laboratories

ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने डिवाइस लैब में खरीद की सलाह दी है और शेयर का लक्ष्य  5240 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज और HSBC ने भी शेयर में निवेश की सलाह दी है और लक्ष्य 5624 रुपये और 5462 रुपये दिया है.

Tata Power Company

टाटा पावर में जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और शेयर के लिए लक्ष्य 155 रुपये दिया है. वहीं मैक्वारी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए शेयर का लक्ष्य 101 रुपये दिया है.

Alkem Laboratories

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Alkem Laboratories में ओवरवेट की रेटिंग दी है और लक्ष्य 3750 रुपये दिया है. जबकि जेफरीज ने 3902 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीद की सलाह दी है.

IPCA Laboratories

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने IPCA Laboratories में 2547 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. मॉर्गन स्टैनले ने इक्वल वेट रेटिंग देते हुए शेयर का लक्ष्य 2203 रुपये दिया है. जबकि सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर के लिए लक्ष्य 2400 रुपये दिया है.

Zee Entertainment

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Zee Entertainment में 306 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है.

Bank of Baroda

Bank of Baroda में ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए 110 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं CLSA ने भी खरीद की सलाह देते हुए 130 रुपये का टारगेट दिया है.