Brokerage Stock Market Outlook: शेयर बाजार में विधानसभी चुनाव के नतीजों का असर देखने को मिल रहा. बाजार में जोरदार खरीदारी दर्ज की जा रही. इसके लिए बड़ा ट्रिगर चुनाव में बीजेपी का दमदार प्रदर्शन है, जिसके चलते 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर डर खत्म हो गया है. नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने बाजार और 2024 चुनाव पर आउटलुक दिया है. साथ ही कमाई वाले सेक्टर भी दिए हैं.  

2024 चुनाव पर CLSA 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कहा कि PM Modi की मई 2024 के जनरल इलेक्शन में वापसी होगी. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का फोकस महंगाई की वजह से गिरती ग्रामीण मांग को बढ़ावा देने पर रहेगा. इसके तहत ग्रामीण इलाकों में राहत के लिए सरकार 1 लाख करोड़ तक खर्च कर सकती है, जोकि कुल GDP का एक चौथाई हिस्सा है. खास बात यह है कि महंगाई को कम करने के लिए सरकार वेलफेयर स्कीम्स भी लॉन्च कर सकती है.  

किन सेक्टर्स में बनेगा पैसा?

अन्य ब्रोकरेज हाउस Jefferies भी विधानसभा चुनाव में BJP की जीत को पॉजिटिव बताया है. ब्रोकरेज फर्म की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक BJP की स्टेट इलेक्शन में जीत से cyclical शेयरों में तेजी संभव है. ऐसे में बैंकिंग, इंडस्ट्रियल, पावर, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में बढ़त आने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के जनरल इलेक्शन में सत्ताधारी पार्टी BJP की 300 से ज्यादा सीटें आ सकती हैं.  

BJP की जीत से निवेशक होंगे आकर्षित

3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में मजबूत जीत के बाद पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि दुनिया के निवेशकों को ये चुनाव आकर्षित करेगा. बता दें कि 2023 में अब तक निफ्टी 12% चढ़ चुका है. साथ में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 38%  और निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स 46% भाग चुका है.