Gilt Mutual Funds: भारत में ज्यादातर निवेशक अपना पैसा वहां लगाना चाहते हैं, जहां उनका निवेश सुरक्षित रहे. फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट या एनएससी इसके लिए ज्यादा पॉपुलर विकल्प हैं. यहां सबसे खास बात है कि निवेशकों का पैसा सेफ रहता है. लेकिन एक निगेटिव बात जो है, वह यह कि अब एफडी या आरडी जैसे विकल्पों में रिटर्न घट रहा है. पिछले कुछ सालों में इन योजनाओं पर ब्याज दरों में लगातार कटौती की गई है. अगर इसके विकल्प की बात करें तो एक्सपर्ट गिल्ट फंड की ओर शिफ्ट करने की सलाह दे रहे हैं. गिल्ट फंड म्यूचुअल फंड की डेट कटेगिरी में एक विकल्प है. जहां निवेशकों का पैसा सरकारी बॉन्ड या गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में लगाया जाता है. 

सिर्फ मामूली रिस्क है जुड़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिल्ट फंड अलग-अलग अवधि में मेच्योर होने वाले सरकारी बॉन्ड या 10 साल की मेच्योरिटी वाली सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं. मार्केट रेगुलेटर सेबी के मुताबिक गिल्ट फंडों को अपने एसेट का कम से कम 80 फीसदी सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करना जरूरी है. इसलिए ये फंड दूसरे डेट फंड स्कीम के मुकाबले सेफ माने जाते हैं. सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करने से इन स्कीमों के साथ डिफॉल्ट का डर नहीं रहता है. फिर गिल्ट फंड में रिस्क कहां है.

BPN फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि यहां सिर्फ ब्याज दरों के लेकर जोखिम बना रहता है. सरकारी बॉन्ड और कॉरपोरेट बॉन्ड से ही बाजार में ब्याज दरें तय होती हैं. जब ब्याज दरों में गिरावट बनी रहती है तो इन स्कीम का प्रदर्शन बेहतर रहता है. लेकिन ब्याज दरें बढ़ने से इनमें नुकसान हो सकता है. यह ध्यान रखना चाहिए कि इन स्कीम में कब एंट्री करनी है, कब बाहर निकलना है. हालांकि मौजूदा समय स्कीम के लिहाज से बेहतर है. अभी ब्याज दरें कम हैं, आगे भी बढ़ने की उम्मीद नहीं है. फिर भी रिटेल इन्वेस्टर्स को एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही निवेश करना चाहिए. निवेशकों सिर्फ उन्हीं फंड का चुनें, जो हाई रेटेड (AAA) सिक्युरिटीज में निवेश करते हैं. निवेश का लक्ष्य भी 5 साल का रखना चाहिए.

बेहतर रिटर्न देने वाले फंड

IDFC Govt Securities Constant फंड ने बीते 3 साल में 12 फीसदी और 5 साल में 10 फीसदी रिटर्न दिया है.

ICICI Pru Constant Maturity Gilt फंड ने भी बीते 3 साल में 12 फीसदी और 5 साल में करीब 10 फीसदी रिटर्न दिया है.

Nippon India Gilt Securities ने बीते 3 साल में 11 फीसदी और 5 साल में करीब 10 फीसदी रिटर्न दिया है.

SBI Magnum Gilt फंड ने बीते 3 साल में 11 फीसदी और 5 साल में करीब 9.5 फीसदी रिटर्न दिया है.

SBI Magnum Constant Maturity फंड ने बीते 3 साल में 11 फीसदी और 5 साल में करीब 10 फीसदी रिटर्न दिया है.

(fund performance source: value research)

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें