Petrol & Diesel Prices Today: तेल कंपनियों ने एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. देश के चार प्रमुख महानगरों में आज यानी 22 जून को पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ तो डीजल की कीमतें भी 26 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गईं. आज की बढ़ोत्तरी के बाद देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 97.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है. 4 मई के बाद से अबतक पेट्रोल 7.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

देश में 109 रुपये के करीब बिक रहा है पेट्रोल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के कई शहरों और टाउन एरिया ऐसे हैं, जहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार है. राजस्थान के श्रीगंगा नगर में पेट्रोल 108.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं मध्य प्रदेश के अनूप शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव 108.30 रुपये प्रति लीटर और 99.31 रुपये प्रति लीटर हो गया है. महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल और डीजल का भाव 104.73 रुपये प्रति लीटर और 95.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. श्रीगंगा नगर में प्रीमियम पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है.

महानगरों में क्या है भाव

दिल्‍ली में पेट्रोल 97.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

मुंबई में पेट्रोल 103.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 95.72 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता में आज पेट्रोल 97.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.08 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्‍नई में पेट्रोल 98.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

भोपाल में आज पेट्रोल 105.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.93 रुपये प्रति लीटर है.

बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.54 रुपये प्रति लीटर है.

पटना में आज पेट्रोल 99.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

लखनऊ में आज पेट्रोल 94.70 प्रति लीटर और डीजल 88.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 93.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.87 रुपये प्रति लीटर है.

27 दिनों में ही 7.45 रुपये तक महंगा हुआ तेल

4 मई के बाद धीरे धीरे 29 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. इस दौरान पेट्रोल 7.18 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. जबकि डीजल के दाम 7.45 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं.

अपने शहर में कैसे चेक करें रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतें समय समय पर बदलती रहती हैं. इनके भाव रोज सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें