Franklin Templeton MF Latest News: फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने सोमवार को कहा कि उसकी छह बंद हो चुकीं ऋण योजनाओं के पास यूनिटहोल्डर्स को बांटने के लिए 231.13 करोड़ रुपये कैश अवेलबल है. अभी तक इस म्यूचुअल फंड कंपनी ने इन छह स्कीम्स के तहत 26,098 करोड़ रुपये बांटे हैं. जो मैनेजमेंट के तहत परिसंपत्तियों (AUM) का 103.50 प्रतिशत है. फ्रैंकलिन टेंपलटन ने 23 अप्रैल, 2020 में इन योजनाओं को बंद कर दिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय सप्रे ने निवेशकों को दिलाया भरोसा 

फ्रैंकलिन टेंपलटन एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष संजय सप्रे ने एक पत्र में निवेशकों को भरोसा दिलाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि छह में से पांच योजनाओं के एयूएम का 100 प्रतिशत से ज्यादा लौटाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि, बाकी प्रतिभूतियों (Securities) को भुनाने की कोशिश बदस्तूर जारी है और एएमसी अदालत से नियुक्त Liquidator की तरफ से चलाई जा रही मौद्रीकरण प्रक्रिया को सपोर्ट देना जारी रखे हुए है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सप्रे ने कहा कि, ‘‘हमने निवेशकों के हित में चूक करने वाले जारीकर्ताओं या अलग-अलग पोर्टफोलियो में रखी गई प्रतिभूतियों से वसूली के लिए सभी कोशिशें जारी रखी हैं. इन योजनाओं के पास 31 मार्च, 2022 तक 231.13 करोड़ रुपये की नकदी थी.