विदेशी निवेशकों के रुख में फिर से बदलाव देखा जा रहा है. धीरे-धीरे FPI का पैसा भारतीय शेयर बाजार में आ रहा है. दूसरी तरफ बॉन्ड मार्केट को लेकर आकर्षण थोड़ा कम हुआ है. मार्च के 2 कारोबारी सत्रों में फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने भारतीय शेयर बाजार में अब तक 4201 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इससे पहले फरवरी के महीने में कुल 1539 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया था. उससे पहले जनवरी महीने में शेयर बाजार से 25744 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी.

मार्च में डेट मार्केट से 134 करोड़ की निकासी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेट मार्केट की बात करें तो मार्च में अब तक 134 करोड़ की निकासी की गई है. उससे फहले बॉन्ड मार्केट में फरवरी में 22419 करोड़ और जनवरी में 19837 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा सकारात्मक आर्थिक वृद्धि के बीच FPI एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं.

शेयर बाजार के प्रति आकर्षण बने रहने की उम्मीद

क्रेविंग अल्फा के प्रमुख भागीदार मयंक मेहरा ने कहा, ‘‘मार्च के लिए भी FPI का परिदृश्य सकारात्मक नजर आ रहा है. अर्थव्यवस्था में मजबूती तथा कॉरपोरेट जगत के बेहतर प्रदर्शन की वजह से भारतीय शेयरों के प्रति FPI का आकर्षण कायम रहने की उम्मीद है.’ 

दमदार ग्रोथ के कारण बढ़ा भरोसा

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक आर्थिक माहौल में सुधार ने FPI को भारत जैसे उच्च वृद्धि वाले बाजारों में निवेश के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर जीडीपी के तीसरी तिमाही के आंकड़े मजबूत रहे हैं, जिससे विदेशी निवेशक आकर्षित हुए हैं.

हाई अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के बावजूद आ रहा पैसा

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल काफी ऊंचा है. इसके बावजूद FPI ने भारतीय शेयरों में शुद्ध निवेश किया है. ऋण या बॉन्ड बाजार की बात की जाए, तो FPI पिछले कुछ महीनों से जेपी मॉर्गन सूचकांक में भारत सरकार के बांड को शामिल करने की घोषणा से प्रभावित होकर ऋण बाजार में पैसा लगा रहे हैं.

इस साल अब तक शेयर और बॉन्ड बाजार में कितना आया

उन्होंने बॉन्ड बाजार में फरवरी में 22,419 करोड़ रुपए, जनवरी में 19,836 करोड़ रुपए, दिसंबर में 18,302 करोड़ रुपए, नवंबर में 14,860 करोड़ रुपए और अक्टूबर में 6,381 करोड़ रुपए का निवेश किया है. कुल मिलाकर इस साल अबतक FPI ने भारतीय शेयर बाजार से 20004 करोड़ रुपए निकाले हैं. इस दौरान उन्होंने ऋण बाजार में 42122 करोड़ रुपए डाले हैं.

(भाषा इनपुट के साथ)