Walmart की कंपनी Flipkart ने गुरुवार को ऐलान किया कि वो जल्द ही online travel technology company क्लीयरट्रिप Cleartrip का अधिग्रहण करेगी. फ्लिपकार्ट की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक क्लियरट्रिप के 100 फीसदी शेयरों को खरीदेगी. साथ कंपनी की सेवाओं को और बेहतर बनाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनियों के बीच हुए ये समझौता 

फ्लिपकार्ट और क्लियरट्रिप के बीच हुए समझौते के मुताबिक Flipkart और Cleartrip दोनों अलग अलग ब्रांड के तौर पर काम करेंगे. वहीं Cleartrip के वर्तमान कर्मचारियों को निकाला नहीं जाएगा. क्लियरट्रिप के कर्मचारी आधुनिक तकनीक के जरिए ग्राहकों को आसान ट्रेवल सल्यूशन देने का काम करेंगे. 

Flipkart के सीईओ ने कही ये बात 

Flipkart Group के CEO Kalyan Krishnamurthy के मुताबिक फ्लिपकार्ड हमेशा से ग्राहकों को बेहतर digital commerce सुविधाएं देने का काम कर रहा है. फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण के बाद कंपनी ग्रहकों को बेहतर डिजिटल ट्रैवल सल्यूशन देने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि क्यियरट्रिप की टीम को पहले से ही ट्रैवल इंडस्ट्री की अच्छी जानकारी है ऐसे में Flipkart के अनुभव की मदद से कंपनी ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकेगी.  

 

जल्द पूरी हो जाएगी डील 

Flipkart और Cleartrip के बीच ये डील जल्द ही regulatory के approvals के साथ पूरी हो जाएगी.  Flipkart का प्रयोग होगा कि Cleartrip को ग्राहकों के लिए बेहतर ट्रेवेल पार्टनर के तौर पर स्थापित किया जा सके. 

.