Mutual Fund SIP: फाइनेंशियल एडवाइजर हमेशा कम उम्र से ही भविष्य के लिए प्लानिंग करने की सलाह देते हैं. बाजार के कई विकल्प हैं, जहां नियमित निवेश के जरिए लंबी अवधि में अच्छा खासा फंड जुटाया जा सकता है. हालांकि आज के दौर में पीपीएफ या एफडी जैसी स्माल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज बहुत कम हुआ है, जिससे इनका आकर्षण कम हुआ है. वहीं जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, इनके जरिए बचत करने पर आपके सारे गोल पूरे नहीं हो सकते. ऐसे में म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है. म्यूचुअल फंड में रेगुलर निवेश के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश का सुरक्षित तरीका है, जहां मंथी बेसिस पर पैसे लगाने की सुविधा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, एक आदमी अगर भविष्य के लिए या रिटायरमेंट के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करता है तो उसे अच्छे खासे फंड की जरूरत होगी. हमने यहां 20 साल बाद 1 करोड़ रुपये के फंड का टारगेट लिया है. अब सवाल उठता है कि इस अवधि में 1 करोड़ का टारगेट पूरा करने के लिए हर महीने कितनी SIP पर्याप्त होगी. म्यूचुअल फंड रिटर्न चार्ट पर नजर डालें तो कई ऐसी स्कीम हैं, जिन्होंने लंबी अवधि में 12 से 15 फीसदी रिटर्न दिए हैं. हमने यहां 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से कैलकुलेशन किया है.

SIP कैलकुलेटर

मंथली निवेश: 10 हजार रुपये

निवेश के लिए टेन्योर: 20 साल

अनुमानित सालाना रिटर्न: 12 फीसदी

20 साल बाद SIP वैल्यू: 1 करोड़ रुपये

कुल निवेश: 24 लाख रुपये

फायदा: 76 लाख रुपये

कहां कर सकते हैं निवेश

Tata Large & Mid Cap Fund: मार्च 1993 में लांच के बाद से सालाना रिटर्न 12.5 फीसदी से ज्यादा रहा है. 

UTI Mastershare Fund: अक्टूबर 1986 में लांच के बाद से सालाना रिटर्न करीब 18 फीसदी रहा है. 

SBI Large & Midcap Fund: फरवरी 1993 में य​ह स्कीम लॉन्च हुई थी और अबतक इसमें करीब 14.87 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है.

Nippon India Growth Fund: 8 अक्टूबर 1995 में लॉन्च होने के बाद से ही फंड ने 25 साल से 15 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.

Franklin India Prima Fund: दिसंबर 1993 में लॉन्च होने के बाद से ही इस स्कीम ने 19 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.

(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)