Fedfina IPO: प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक (Federal Bank) की सब्सिडियरी कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (fedbank financial services) जल्द ही अपना आईपीओ (New IPO) लेकर आने वाली है. कंपनी ने अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) के लिए सेबी में ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं. बता दें कि बाजार के दिग्गज निवेशक या बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी खरीदी हुई है. 19 फरवरी को fedbank financial services ने सेबी में आईपीओ अप्लाई करने के लिए DRHP जमा कर दिए हैं. 

4,57,14,286 शेयरों की होगी बिक्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेबी के पास जमा DRHP दस्तावेज के मुताबिक, फेडफिना (FedFina) इस आईपीओ के जरिए 900 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी. कंपनी के मौजूदा प्रोमोटर्स और निवेशक 4,57,14,286 शेयरों की बिक्री करेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एक एनबीएफसी कंपनी है फेडफिना

फेडफिना एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFCs) है. कंपनी ट्वीट इंजन बिजनेस मॉडल के आधार पर काम करती है. देश में इसकी 435 ब्रांच हैं. ये कंपनी ग्राहकों को गोल्ड लोन, होम लोन, संपत्ति पर लोन और बिजनेस लोन की पेशकश करती है. 

फेडरल बैंक के पास रहेगी ज्यादा हिस्सेदारी

बता दें कि आईपीओ के बाद भी फेडफिना फेडरल बैंक की सब्सिडियरी कंपनी बनी रहेगी. आईपीओ के बाद भी फेडरल बैंक के पास कंपनी की 51 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बरकरार रहेगी. नए शेयरों को जारी करने से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी भविष्य की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए टीयर-1 शहरों में अपने कैपिटल बेस को मजबूत करने के लिए करेगी.