30-31 जुलाई को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है. फेड के फैसले पर पूरी दुनिया की नजर है. अगर भारत की बात करें तो शेयर मार्केट की चाल और सोने-चांदी की कीमतें फेड के फैसले से ही तय होंगी. जानकार बताते हैं कि अगर फेड ब्याज दरों में कटौती करता है तो शेयर मार्केट में गिरावट और सोने-चांदी में तेजी का रुख देखने को मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि सर्राफा बाजार को फेड के फैसले आने का इंतजार बना रहेगा. विश्लेषक के अनुसार, बीते सप्ताह अमेरिका में जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आने से अगले सप्ताह पीली धातु पर दबाव बना रह सकता है. 

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर बीते शुक्रवार को सोने का अगस्त अनुबंध 1,418.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि उससे पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में सोने का भाव 1,426.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

हालांकि कॉमेक्स पर चांदी के भाव में पिछले सप्ताह बढ़त रही. चांदी का सितंबर अनुबंध 16.41 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ जबकि उससे पूर्व सप्ताह में चांदी का भाव 16.195 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.    

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का अगस्त एक्सपायरी वायदा अनुबंध 34,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जबकि पिछले सप्ताह सोने का भाव 35,036 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

 

वहीं, चांदी का सितंबर अनुबंध एमसीएक्स पर पिछले सत्र से 196 रुपये की कमजोरी के साथ 41,192 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ.

व्यापारिक सूत्रों के अनुसार, देश के सर्राफा बाजारों में हाजिर में जहां सोने का भाव 36,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया था वहां, सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में 36,000 रुपये से नीचे बंद हुआ. मुंबई सर्राफा बाजार में 22 कैरट शुद्धता का सोना 35,835 रुपये और 24 कैरट शुद्धता का सोना 35,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी भी मुंबई में शुक्रवार को फिसलकर 42,245 रुपये प्रति किलो पर आ गई.