Dreamfolks files DRHP with Sebi for IPO: भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड (Dreamfolks Services Limited) ने आईपीओ (IPO) के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है. ड्रीमफोक्स हवाई यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने का काम करता रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल भारत के विभिन्न एयरपोर्ट पर बेहतर तरीके से काम कर रहा है. एयरपोर्ट पर कस्टमर को हर तरीके की सुविधाएं मुहैया कराना ड्रीमफोक्स की जिम्मेदारी है. होटल, स्पा, रेस्टोरेंट से लेकर कई तरह की सुविधाओं का कंपनी द्वारा ध्यान रखा जाता है. इस कंपनी में निवेश करने से पहले निवेशकों को कंपनी और उसके आईपीओ के बारे में कुछ चीजों को जान लेना बेहद जरूरी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

-Company details: ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड (Dreamfolks Services Limited) भारत के विभिन्न एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का ध्यान रखने का काम करता है. एयरपोर्ट से जुड़ी सारी जानकारी यह ग्राहकों तक पहुंचाने का काम करता रहा है. 

-Services: ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड एयरपोर्ट से संबंधित सेवाओं को उपभोक्ताओं तक पहुंचाता है. इन सेवाओ में लाउंज, खाना-पीना, स्पा, खोया-पाया केंद्र, ट्रांजिट होटल / नैप रूम एक्सेस जैसी सुविधाएं शामिल होती है. 

-Tie-up with lounge operators: ड्रीमफोक्स ने प्रीमियम प्लाजा लाउंज और ट्रैवल क्लब लाउंज जैसे बाजार के बड़े लाउंज सहित सभी लाउंज ऑपरेटरों के साथ गठजोड़ किया है.

-Lounge operation: कंपनी देश के लगभग हर लाउंस के साथ मिलकर काम करती है. भारत में संचालित होने वाले 100 प्रतिशत लाउंज को यह कंपनी कवर करने का काम करती है. 

-Market share:  कंपनी के पास वित्तीय वर्ष 2020 में हवाईअड्डा लाउंज में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड आधारित पहुंच के 95% से अधिक की बाजार हिस्सेदारी है. वहीं वित्त वर्ष 2020 में ड्रीमफोक्स ने भारत में कुल लाउंज एक्सेस वॉल्यूम का लगभग 67% हिस्सा लिया.  31 दिसंबर, 2021 तक ड्रीमफोक्स का भारत सहित दुनिया भर के 121 देशों में 1,259 टच-प्वाइंट है.

-Global footprint: 31 दिसंबर, 2021 तक ड्रीमफोक्स का भारत सहित दुनिया भर के 121 देशों में 1,259 टच-प्वाइंट है. जिससे कंपनी का विस्तार साफतौर पर देखा जा सकता है. 

-IPO issue size: कंपनी की 21,814,200 इक्विटी शेयरों की पेशकश करने की योजना है. 

- Post offer paid-up equity share : कंपनी की रिलीज के अनुसार, आईपीओ कंपनी की पोस्ट ऑफर पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी का 41.75% होगा.

-Book Running and Lead Manager: इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.